Gold increased by Rs 400 and silver by Rs 600 | सोने में 400 और चांदी में 600 रुपए की तेजी: इंदौर अनाज मंडी में चने की आवक दोगुनी; जाने अन्य बाजार भाव – Indore News

इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा। सोना केडबरी 400 रुपए बढ़कर 89,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 600 रुपए घटकर 99,500 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
.
सोने की रिकॉर्ड कीमतों के कारण सराफा बाजार में ग्राहकी बेहद कम है। व्यापारियों को विवाह मुहूर्त के बाद ही बाजार में तेजी की उम्मीद है।
वैश्विक स्तर पर, फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ चाइना ने ब्याज दरें यथावत रखी हैं। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने 2025 में 0.5 फीसदी ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर चिंता का विषय बनी हुई है।
चांदी 600 रुपए घटकर 99,500 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
कॉमेक्स में सोना वायदा 3,038 से 3,057 डॉलर प्रति औंस के बीच कारोबार कर रहा है। चांदी 33.45 से 33.94 डॉलर प्रति औंस के दायरे में है।
इंदौर में सोना 22 कैरेट 83,400 रुपए (जीएसटी सहित) प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। चांदी आरटीजीएस 100,400 रुपए और चांदी टंच 100,100 रुपए प्रति किलो पर है। चांदी का सिक्का 1,090 रुपए प्रति नग बिक रहा है। रतलाम में सोना 89,700 रुपए और चांदी 99,350 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
इंदौर चावल भाव
बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनर किंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रु. क्विंटल।

बासमती (921) 10500-11500 के भाव से बिका।
निचले स्तर पर निकली लेवाली, काबुली चना कंटेनर में तेजी
काबुली चने के निचले स्तर पर पहुंच चुकी कीमतों पर गुरुवार को निर्यातकों के साथ ही घरेलू कारोबारियों की मांग निकली। बेहतर लेवाली के सपोर्ट से काबुली चना कंटेनर कारोबार में तेजी दर्ज की गई। कारोबार के दौरान 42/44, 44/46 और 50/52 कंटेनर की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
वहीं 58/60 और 60/62 कंटेनर के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर बोले गए। मप्र की मंडियों में काबुली चने की आवक 28 हजार बोरी के आसपास रही। आने वाले कुछ दिनों में काबुली चने की आवक में बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है। कारोबारी आशिष उपाध्याय का कहना है कि काबुली चने की कीमतों पर पहले ही दबाव बना हुआ है, आने वाले दिनों में काबुली की आवक जोर पकड़ेगी जिसका असर कीमतों पर दिखाई देग। काबुली चने की कीमतों में हल्की कमजोरी आने की धारणा जानकारों द्वारा जताई जा रही है।
गुरुवार को इंदौर मंडी में काबुली चने की आवक 363 बोरी कम होकर लगभग 2300 बोरी की रही। भाव ऊपर के स्तर पर 125 रुपए तेज रहे। नीलामी के दौरान एकदम छोटे दाने वाले हल्के या ज्यादा लाल काबुली चने के भाव 8095 से 8200 रुपए बोले गए। एवरेज 8200 से 8590, बेस्ट 8600 से 8970 रुपए पर रहा। वहीं बोल्ड क्वालिटी काबुली की कीमत 9005 से 9160 रुपए प्रति क्विंटल पर रही। सुपर क्वालिटी काबुली चने के भाव 9410 से 9525 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
गुरुवार को एस्ट्रा सुपर काबुली चने की आवक नहीं हुई। काबुली चना कंटेनर कारोबार42/44 10700 (+150)44/46 10450 (+150)50/52 9250 (+150)58/60 8000 (+100)60/62 7900 (+100)काबुली चना प्रीमियम भाव10600मंडियों में काबुली चने की कीमत उज्जैन 5441 से 9181रतलाम 6290 से 8831धार 4000 से 9000मंदसौर 5501 से 8201जावरा 7300 से 8950हरदा 2901 से 8670बदनावर 4655 से 7100करही 7700 से 9715शुजालपुर 6100 से 9096नीमच 6000 से 8800उड़द मोगर में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली।
वही अन्य दालों में कारोबार सामान्य रहा। कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा।

गुरुवार को एस्ट्रा सुपर काबुली चने की आवक नहीं हुई।
छावनी दलहन
चना कांटा नया 5650-5700डंकी चना 5000-5100नया विशाल 5450-5500मसूर नई 6050-6100तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100महाराष्ट्र लाल 7300कर्नाटक 7400नई निमाड़ी 6500-7000मूंग 8000-8200 एवरेज 7000-7500मूंग बोल्ड बारिश 8000-8400उड़द बेस्ट 8000-8200उड़द मीडियम 6000-7500 हलका 3000-5000सरसों निमाड़ी 5500-5600रायड़ा 5200 से 5300सोयाबीन 4000 रुपए प्रति क्विटंल रहे।
दालों के दाम-चना दाल 6800-7000 मीडियम 7300-7400 बेस्ट 7500-7600मसूर दाल 7500-7600 बेस्ट 7700-7800मूंग दाल 9400-9500 बेस्ट 9600-9700मूंग मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10400तुवर दाल 8500-8600 मीडियम 9700-9800 बेस्ट 10300-10400ए. बेस्ट 11300-11400ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 11700उड़द दाल 9000-9200 बेस्ट 9300-9600उड़द मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10400 रु. प्रति क्विंटल।
Source link