खास खबरडेली न्यूज़राजनीति

क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी, बेटे की तरह की है समूचे क्षेत्र की सेवा: नीरज दीक्षित

छतरपुर। महाराजपुर विधायक एवं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर जनसमर्थन जुटाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति एक है जिसके अनुरूप क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैने हमेशा एक बेटे की तरह इस क्षेत्र की जनता जनार्दन की सेवा की है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने ग्राम गलान, नाउपहारिया, बारबई, गुंदारा, नैगुंवा, ढिगपुरा, मझगुंवा, बेदार गांवों का दौरा कर जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान अपने क्षेत्र के युवा विधायक का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। विधायक श्री दीक्षित ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस सिर्फ विकास की बात करती है। कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप इस क्षेत्र में पूरी शिद्दत के साथ काम किया और लगातार करते रहेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसीजन एवं युवा ग्रामीण उपस्थित रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!