two trucks collide | दो ट्रकों में हुई टक्कर: केबिन में फंसे चालक की हुई मौत, खटखरी गांव में हुआ हादसा – Mauganj News

मऊगंज जिले के खटखरी पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एमपीआरडीसी की टीम व पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चालक को केबिन से निकलने की कोशिश की पर ट्रक चालक
.
यह भीषण सड़क हादसा मऊगंज जिले के खटखरी हाईवे 135 में सोमवार को सड़क के किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक यूपी 70 जेटी 6817 से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर थी कि रीवा हनुमना की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 78 जीटी 4789 के केबिन में चालक फंस गया।
स्थानीय लोगों की ओर से एमपीआरडीसी व पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एमपीआरडीसी और पुलिस की टीम ने हाइड्रा मशीन के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला लेकिन चालक मौत हो चुकी थी।
एएसआई अजय पांडे नेबताया कि ट्रक चालक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। जिसके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना के मर्चुरी ले जाया गया। वहीं मृत चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Source link