अजब गजब

झुग्गी में रहने से लेकर रात में चौकीदारी की, अब हैं आईआईएम के प्रोफेसर – News18 हिंदी

नई दिल्ली. फेसबुक पर आईआईएम के एक प्रोफेसर ने अपने घर की तस्वीर शेयर की है. तस्‍वीर में एक छोटी झुग्गी दिख रही हैै, जिसमें बारिश के पानी से बचने के लिए तिरपाल लगी हुई है. यह इस प्रोफेसर का वह घर है, जहां उनका जन्म हुआ था. यही नहीं, संघर्षों के ऐसे कठिन दौर भी आए जब रात में चौकीदारी करनी पड़ी. केरल में जन्मे 28 साल के रंजीत रामचंद्रन (Ranjit Ramchandran) का सेलेक्शन आईआईएम (IIM) रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है.

रंजीत रामचंद्रन ने इस मौके पर फेसबुक पर अपने घर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है – IIM के प्रोफेसर का जन्म इसी घर में हुआ था. प्लास्टिक और ईंट से बना ये छोटा सा घर किसी झुग्गी की तरह दिखता है, जो बारिश के पानी को रोकने के लिए तिरपाल से ढका हुआ है. 9 अप्रैल को यह पोस्ट वायरल हुई है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बयां की है. इस पोस्ट को 37,000 से अधिक लाइक मिले हैं. केरल के फाइनेंस मिनिस्टर टीएम थामस इसाक (T M Thomas Isaac) ने फेसबुक पर रामचंद्रन को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें :  सरकारी बैंकों में एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए किस बैंक में एफडी कराएंगे तो मिलेगा बड़ा फायदा

दिन के समय कॉलेज में पढ़ाई की और रात में टेलीफोन एक्सचेंज
रामचंद्रन कासरगोड के पनाथुर में एक BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में नाइट गार्ड का काम कर रहे थे, जबकि उन्होंने जिले के पियस एक्स कॉलेज (Pious Xth College) से अपनी अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की. उन्होंने बताया कि मैंने दिन के समय कॉलेज में पढ़ाई की और रात में टेलीफोन एक्सचेंज में काम किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि स्नातक के बाद वो IIT मद्रास में आए जहां पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, क्योंकि वो सिर्फ मलयालम जानते थे. उन्होंने कहा कि मैंने PhD को बीच में छोड़ने का फैसला किया, लेकिन उनके गाइड ने ऐसा करने से मना किया और फिर मैंने अपने सपनों को पूरा करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें :  पेटीएम, भारत पे जैसे स्टार्टअप आप भी बना सकते हैं, बस यह काम करना होगा 

पिछले साल अपनी PhD पूरी की, फिर क्रिस्ट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनें
पिछले साल अपनी PhD पूरी कर की. इसके बाद पिछले 2 महीनों से बेंगलुरु के क्रिस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University) में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पोस्ट इतना अधिक वायरल होगी. मुझे उम्मीद है कि इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी. मैं चाहता हूं कि हर कोई अच्छे सपने देखे और उन सपनों को पूरा करे. मैं चाहता हूं कि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हों और सफलता पाएं.

Tags: Success Story, Success tips and tricks


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!