अजब गजब
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड अटैक हुआ है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। गनीमत ये रही कि ग्रेनेड पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर गिरा और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। धमाके के बाद सेना और पुलिस की SOG टीम राजौरी के थाना मंडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
घनों जंगलों में अलर्ट मोड पर सुरक्षाबल
राजौरी जिले के थानामंडी तहसील के मनियाल गली इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। घटना के बाद उस इलाके में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घने जंगलों में सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
(रिपोर्ट- राही कपूर)