Shahdol News Drugs Found In Kalri Quarter Three Accused Arrested Action By Dhanpuri Police – Madhya Pradesh News

शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में नशीली सामग्रियों का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 89 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया है। कालरी क्वॉर्टर में छापामार कार्रवाई कर पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली दवाइयां जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन सोनी उर्फ पवनराज, रितेश कुमार एवं मो. जफर उर्फ राजाबाबू धनपुरी शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 मप्र ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रितेश सिंह व पवन सोनी नाम के व्यक्ति, बंगबार कालोनी में कालरी के क्वॉर्टर में अवैध रूप से नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे हैं। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो रितेश सिंह व पवन सोनी को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी कालरी क्वॉर्टर नं. एम/326 में घेराबन्दी कर दबिश दी गई।
यह भी पढ़ें: पौराणिक फिल्मों का होगा प्रर्दशन, इस देश के राजनयिक होंगे मुख्य अतिथि
कालोनी से करते थे बिक्री
मुखबिर के बताए अनुसार आरोपीगण पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी तथा सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वॉर्टर नं. एम /395 बंगबार कालोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल (मप्र) कालरी क्वॉर्टर में मिले। जब पुलिस द्वारा मकान की तलाशी ली गई तो वहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई अनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुई, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत करीब 16 हजार तीन सौ 80 रुपये आंकी गयी है। मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 84 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग वीवो कम्पनी के मोबाइल भी जब्त किये गये।
यह भी पढ़ें: एक रात में पांच सूने मकानों के टूटे ताले, दो स्थानों पर लाखों की चोरी की वारदात
तस्कर का बताया नाम
दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू की पता तलाश की गई, जो कब्रिस्तान रोड धनपुरी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 नग नशीली दवाई कोरेक्स व एक नग मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया।इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप, 3 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 41380 रुपये का मसरूका जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
आरोपी पवन सोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुके है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के साथ उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, आरपी प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक राजा भइया बागरी, प्रधान आर गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आरक्षक कोमल, अजय सिंह, सतवंत, महिला आरक्षक रूप कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Source link