सब्जी बेचकर बना इंटरनेट सेंसेशन! करोड़ों लोग हुए फैन, देखें खास अंदाज, फॉलो करें अकाउंट

Last Updated:
छपरा के कन्हैया सिंह का अनोखा सब्जी बेचने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.
कन्हैया सब्जी बेचने का करता है काम
हाइलाइट्स
- कन्हैया सिंह का सब्जी बेचने का अनोखा तरीका वायरल
- उनके वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले
- सोशल मीडिया पर कन्हैया के करोड़ों फॉलोअर्स
विशाल कुमार/छपरा. छपरा के एक सब्जी बेचने वाले युवक का अंदाज काफी अनोखा है. सब्जी बेचने का उनका तरीका करोड़ों लोगों को पसंद आ रहा है. जब कन्हैया सिंह सब्जी बेचते वक्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, तो रातों-रात करोड़ों लोग उसे देखते हैं. यही नहीं, उनके दुकान पर भी सब्जी खरीदने वालों की भी भारी भीड़ लगी रहती है.
कन्हैया सिंह, जो नगरा प्रखंड के अफउर गांव के रहने वाले हैं, आर्थिक तंगी के कारण आठवीं तक ही पढ़ सके और घर चलाने के लिए सब्जी बेचने लगे. शुरुआत में बिक्री कम होने से वे परेशान थे, लेकिन फिर उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर डालना शुरू किया. देखते ही देखते उनके वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. तब से कन्हैया लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं.
रातों-रात हुए वायरल
लोकल 18 से बातचीत में कन्हैया सिंह ने बताया कि वे काफी समय से वीडियो बना रहे थे, लेकिन 2025 की शुरुआत में जब गोभी के दाम गिर गए, तो उन्होंने इस पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो रातों-रात वायरल हो गया और 4 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे देखा. तब से वे लगातार सब्जी बेचते हुए वीडियो बना रहे हैं और करोड़ों लोग उन्हें देख रहे हैं. कन्हैया ने कहा कि उनकी मां चाहती थीं कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हों, और अब उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है, जिससे वे बेहद खुश हैं.
2 मिलियन से ज्यादा व्यू
कन्हैया ने बताया कि जब गोभी 5 रुपए किलो बिक रही थी, तब उन्होंने एक वीडियो बनाया, जो तेजी से वायरल हो गया. बाद में, जब टमाटर 40 रुपए किलो थे, तो वे इसे 20 रुपए किलो में बेच रहे थे, लेकिन तब ग्राहकों की कमी थी. फिर उन्होंने इस पर एक वीडियो बनाया, जिसे रातों-रात 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. अगले ही दिन उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग गई. इसी तरह, वे सब्जी बेचते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, जिसे करोड़ों लोग पसंद कर रहे हैं.
चेक करे प्रोफाइल
इंस्टाग्राम प्रोफाइल https://www.instagram.com/kk_singhofficialutm_source=qr&igsh=cWRqZ2Y2Z2lsYnBs
यूट्यूब प्रोफाइल- https://youtube.com/@kksinghofficial1?si=cF_BMXf671SFQwKN
फेसबुक प्रोफाइल-https://www.facebook.com/share/1DMd5XMU2m/