7 year old son sought help from people, taken to hospital in unconscious condition | 7 साल के बेटे ने लोगो से मांगी मदद,बेसुध हालत में ले गए अस्पताल

इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के कायस्थ खेड़ी में एक किसान की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह घर पर अपने 7 साल के बेटे साथ शनिवार को अकेला था। शाम को बेटे ने कई बार पिता को हिलाया तो उसने जबाव नही दिया। वह रोते हुए बाहर आया। आसपास के लोग उसे उठाकर एमवाय अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांवेर पुलिस के मुताबिक सुनिल(30)पुत्र कैलाश केवट को उसके पड़ोसी शनिवार देर शाम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोस्तो ने बताया कि सुनिल अपने 7 साल के बेटे के साथ अकेला था। करीब 5 बजे के लगभग बेटा रोते हुए बाहर आया तो पापा के नही उठने की बात कही। जब वह अंदर पहुंचे तो यहां सुनिल बिस्तर के पास बेसुध सी हालत में पड़ा रहा। काफी देर तक उसे आवाज दी। लेकिन वह नही उठा। बाद में पिता कैलाश ओर परिवार के अन्य लाेगो को बताया गया। दोस्तो ने बताया कि सुनिल की पत्नी ओर बड़ी बेटी राखी पर सांवेर में ही मायके गई थी। वही बेटा सुनिल के पास ही था। पुलिस के मुताबिक रविवार को पोस्टमार्टम के बाद स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।
Source link