दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के पहले महीने के 20 महत्वपूर्ण फैसले.

Last Updated:
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक महीने में 20 महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिनमें आयुष्मान भारत योजना, महिला समृद्धि योजना, यमुना सफाई, मुफ्त सिलेंडर और 100 दिन का विकास प्लान शामिल हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक महीने में लिए 20 बड़े फैसले.
हाइलाइट्स
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के 20 बड़े फैसलों की लिस्ट.
- महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे.
- होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की योजना.
नई दिल्ली. दिल्ली में बीजेपी सरकार के एक महीने गुरुवार को पूरे हो गए हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पिछले एक महीने में वैसे तो कई फैसले लिए हैं, लेकिन 20 फैसलों को खूब चर्चा हो रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनका पूरा मंत्रिमंडल 20 फरवरी 2025 को शपथ ग्रहण करने के बाद से 20 मार्च 2025 तक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. देखें उन फैसलों की लिस्ट और उससे दिल्लीवालों को आने वाले दिनों में कितना फायदा पहुंचने वाला है?
1- आयुष्मान भारत योजना लागू करना
रेखा गुप्ता की सरकार शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद 20 फरवरी को हुई पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला लिया. इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव भी आगे बढ़ाया गया, जिसे 10 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ समझौते के जरिए लागू करने की योजना है.
2- महिला समृद्धि योजना की शुरुआत
8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेखा गुप्ता ने ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया था.
3- पूर्व सरकार के स्टाफ और अधिकारियों पर कार्रवाई
21 फरवरी को रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाएं खत्म कर दीं और कई अधिकारियों को उनके मूल विभागों में वापस भेजने का आदेश दिया.
4- CAG रिपोर्ट पेश करना
रेखा गुप्ता ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में यह तय किया कि विधानसभा के पहले सत्र में ही नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी. 24 फरवरी को शराब नीति से जुड़ी CAG रिपोर्ट सदन में रखी गई, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि यह रिपोर्ट पिछली AAP सरकार के “काले कारनामों” को उजागर करती है.
5- जनता से संवाद और सुझाव के लिए पोर्टल
जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए रेखा गुप्ता ने एक पोर्टल लॉन्च किया, जहां लोग अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही बजट सत्र (24-26 मार्च) से पहले जनता के सुझाव लेने के लिए व्हाट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई. 5 मार्च को महिलाओं और 6 मार्च को व्यापारियों से सुझाव लिए गए, जिसे “विकसित दिल्ली बजट” का आधार बताया गया.
6- त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर और सब्सिडी की योजना
फरवरी के अंत में हुई एक बैठक में होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने और गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने का ड्राफ्ट तैयार किया गया. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा मार्च के मध्य तक नहीं हुई, लेकिन यह चर्चा में रहा.
7- यमुना सफाई और पर्यावरण पर जोर
रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को वासुदेव घाट पर यमुना की संध्या आरती कर सफाई के प्रति संवेदनशीलता दिखाई. इसके बाद 21 फरवरी को PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर यमुना सफाई और बिजली-पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर एक्शन प्लान की बात की, जो गर्मियों से पहले लागू करने की तैयारी है.
8- 100 दिन का विकास प्लान
पहले 100 दिनों के लिए स्वच्छता, यमुना सफाई और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने का ऐलान किया गया. मंत्रियों ने इसकी रूपरेखा तैयार की, जो जनता के बीच चर्चा का विषय बनी.
9- बारिश में जलभराव से बचने के लिए नालों की सफाई का काम शुरू.
10- दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू.
11- दिल्ली की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कवायद शुरू.
12- महिलाओं की फ्री बस सेवा जारी रखने का आदेश पारित.
13- मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बड़ा फैसला. किराये के मकान में चल रहे मोहल्ला क्लीनिक होंगे बंद.
14- विधायकों को जनता के बीच में जाकर शिकायतें लेने की हिदायत.
15- दिल्ली की शीशमहल को अब राजकीय अतिथि गृह बनाने का फैसला.
16- अस्पतालों के खाली पदों पर भर्ती कराने का फैसला.
17- एमसीडी और एनडीएमसी के साथ मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाने की कवायद
18- दिल्ली ट्रांसपोर्ट सेवा को दुरुस्त करने के लिए 1000 बसें और खरीदी जाएंगी.
19- यमुना नदी में अगले 4 से 5 महीने में छोटे क्रूज चलाए जाएंगे.
20- यमुना नदी में अगले कुछ महीनों से हर दिन युमना आरती करने का आदेश जारी.
Source link