अजब गजब

‘She’ कॉन्क्लेव में हरसिमरत कौर EXCLUSIVE: ‘लड़कियों के लिए जन्म लेना ही चैलेंज है’

Image Source : INDIA TV
India TV ‘She’ Conclave में हरसिमरत कौर बादल

पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से सांसद हरसिमरत कौर बादल इंडिया टीवी के कॉनक्लेव ‘SHE’ में शामिल हुई हैं। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस कॉनक्लेव में वह बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं। बठिंडा सांसद ने कहा, मेरे लिए नारी का मतलब शक्ति है। लड़कियों के लिए जन्म लेना ही चैलेंज है। औरत का नाम चैलेंज है और ये चैलेंज हम लेकर पैदा होते हैं। हमें लाख दबाने की कोशिश की गई लेकिन औरतों ने बहुत तरक्की की है। आज के दौर में औरतें आगे बढ़ी हैं लेकिन लोगों का जो नजरिया उन्हें लेकर बदलना चाहिए था, वो नहीं बदला है। महिलाएं सत्ता में नहीं आएंगी तो बदलाव कैसे होगा।

‘जो काम लड़का करता है वो लड़की भी कर सकती है’

लड़का-लड़की में भेदभाव के सवाल पर हरसिमरत कौर ने कहा, जो काम लड़का करता है वो लड़की भी कर सकती है। अपनी कहानी शेयर करते हुए उन्होंने आगे कहा, ”बचपन में मेरी पढ़ाई तक रोक दी गई थी। उस समय मैंने अपने पिता के साथ डील की थी कि आपने मुझे IFS में जाना था लेकिन आपने मेरी पढ़ाई रोककर मुझे टेक्सटाइल डिजाइनिंग का कोर्स करा रहे हैं लेकिन अब इतना तो कीजिए कि इसके बाद मैं काम कर सकू। इसके बाद जब मैं काम करना चाहती थी तो घर में झगड़े होते थे। लेकिन मेरे पिता बहुत धार्मिक है और हमारे एक गुरुजी थे उन्होंने कहा कि लड़की को काम करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद मेरी लाइफ बदल गई।”

‘मेरी लोकसभा सीट पर महिलाओं का सपोर्ट मिला’

उन्होंने कहा, गुरुनानक देव जी ने औरतों के हक में बात की है। औरतों को अपने वसूलों पर पक्के बने रहना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए समझौता करने की जरूरत नहीं है। अपनी शादी को लेकर बठिंडा सांसद ने कहा, मेरी सुखबीर सिंह बादल से अरेंज मैरिज हुई है। वर्किंग मदर होने पर बच्चे सेक्रिफाइज करते हैं। बच्चों के टाइम का हक उन्हें नहीं मिल पाता लेकिन मेरी लोकसभा सीट पर महिलाओं का सपोर्ट मिला।

 

 

Latest India News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!