Big scam in Singrauli Municipal Corporation | सिंगरौली नगर निगम में बड़ा घोटाला: एक रात में 4 गुना बढ़ी कीमत; जांच टीम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा – Singrauli News

सिंगरौली जिले के नगर निगम में एक बड़े भ्रष्टाचार का जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। यहां जैम पोर्टल के जरिए खरीदे गए सामान की रातों-रात कीमत बढ़ गई। रिपोर्ट आने के बाद अब नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि इसमें जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
.
रिपोर्ट की कॉपी में कीमतों को लेकर दिए आंकड़े।
नगर निगम की बैठक में हुआ था हंगामा
सिंगरौली जिले के नगर निगम में स्थापित सेंट्रल स्टोर की जांच के लिए परिषद की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था और मांग की थी कि स्टोर की जांच होनी चाहिए। इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई गई, जिस टीम ने जांच शुरू की और जो रिपोर्ट कॉपी है, वह बेहद चौकाने वाली है।

हर खरीद की जानकारी रिपोर्ट में की पेश।
अचानक चार गुना हुई कीमत
रिपोर्ट के अनुसार सामग्री खरीदी में एक ही वित्तीय वर्ष के अंदर एक ही प्रकार की सामग्री की दरों में भारी अंतर पाया गया है। आलम यह है कि जीआई पाइप 32 एमएम 1125 मी. कीमत 182 रुपए प्रति मीटर 1 अगस्त 2023 में सारीफ के यहां से खरीदी की गई थी।
वहीं उक्त पाइप 5 हजार मीटर 205 रुपए प्रति मीटर की दर से 31 अक्टूबर 2023 को मेसर्स शिव कंस्ट्रक्शन से खरीदी की गई। ठीक दूसरी रात 1 नवम्बर को शिव कंस्ट्रक्शन से ही 5 हजार की संख्या में 805 रुपए की दर से खरीदी की गई। रातों रात जीआई पाइप की कीमत में चार गुना कीमत में वृद्धि की गई।

लाखों रुपए के गोलमाल रिपोर्ट आई सामने।
एक ही कंपनी को निविदा मिली
अधिकांश सामग्री शिव कंस्ट्रक्शन से ही क्रय किया गया है। इस पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि शिव कंस्ट्रक्शन को इतने ज्यादा निविदा कैसे हासिल हो गई और इसी फर्म के द्वारा एक ही सामग्रियों के कीमत में चंद दिनों में चार गुना अन्तर कैसे हुआ।

शिव कंस्ट्रक्शन को पहुंचाया लाभ।
कंपनी संचालक बोले-ननि का मैटर
इस मामले में जब कंपनी के संचालक जितेंद्र कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम का मैटर है। नगर निगम की टेंडर में जैसी भी रेट आए होंगे उसी हिसाब से सप्लाई दी गई होगी।
कमिश्नर बोले- होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा का कहना है कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर जो दोषी होगा। उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link