हेल्थ डिपार्टमेंट की नौकरी से भरा मन… शुरु किया ये बिजनेस… सालाना कमाई है इतनी.. सुनकर होगा आपको पछतावा

Last Updated:
fish farming: मछली पालन व्यवसाय ने कई लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है. आज हम आपको औरंगाबाद के एक ऐसे ही किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग में काम किया, लेकिन नौकरी छोड़कर मछली पालन कर…और पढ़ें
मछली पालन
हाइलाइट्स
- प्रकाश कुमार ने हेल्थ डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ी
- मछली पालन से सालाना 25 लाख की कमाई कर रहे हैं
- सरकार से सब्सिडी और ट्रेनिंग भी मिलती है
औरंगाबाद:- मछली पालन ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है. इस व्यवसाय में कम लागत में दोगुनी कमाई होती है. आज हम आपको जिले के निवासी ऐसे एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपनी नौकरी छोड़ दी और मछली पालन कर आज के समय में सालाना 25 लाख की कमाई कर रहे हैं, ऐसे में हम इस व्यक्ति से ही जानते हैं, कि कैसे मछली पालन किया जाता है, और इस व्यवसाय को करने का आइडिया उनके पास कहां से आया
2 एकड़ में करते हैं मछली पालन
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के युवा प्रकाश कुमार 2 एकड़ में दो पोखर के जरिए सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. वे बताते हैं, कि इससे पहले 15 सालों तक मैंने स्वास्थ्य विभाग में काम किया हैं. मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में ऑफिसर था, लेकिन हमेशा से अपना कारोबार करने की मंशा थी आपको बता दें, कि प्रकाश आज मछली के बच्चों को तैयार कर सालाना 25 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं.
सरकार से मिलती है सब्सिडी
आपको बता दें, कि सरकार की तरफ से भी इस व्यवसाय को करने वाले लोगों को राहत दी जाती है. मत्स्य विभाग की तरफ से मछली पालन करने वाले लोगों को ट्रेनिंग के साथ- साथ पोखर तैयार करने पर भी सब्सिडी मिलती है.
विभाग से मिली है ट्रेनिंग
युवा व्यवसायी ने आगे बताया कि व्यवसाय करने की मंशा जरूर थी, लेकिन मछली पालन को लेकर उनके पास कोई आइडिया नहीं था, फिर मैंने नए नए स्टार्टअप को यूट्यूब पर देखना शुरू किया. इस दौरान मुझे मछली पालन को लेकर जानकारी मिली. उसके बाद मैंने जिला मत्स्य विभाग में जाकर इसके बारे में जानकारी ली, जहां मुझे जानकारी मिली, कि मत्स्य विभाग कि तरफ से नए आवेदन लिए जा रहे हैं.
सालाना 25 लाख की कमाई
प्रकाश आगे बताते हैं, कि आवेदन जमा करने के बाद मुझे पटना में आयोजित 15 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए विभाग की तरह से भेजा गया. जहां पर मैंने मछली पालन के सभी गुर को सीखा. आगे उन्होंने बताया, कि मेरे पास रोहू, कतला, ब्लॉक्स, कॉमन कट मछली हैं. जिनसे करीब 50% से अधिक का मुनाफा होता है. आगे उन्होंने बताया, कि मछली का बीज प्रति पीस 5 रुपए तक में आता हैं, वहीं इसकी शुरुआत मैंने 2 लाख रुपए की पूंजी लगाकर की.
Source link