अजब गजब

Amul Franchise Business Idea: कैसे खोले अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर, क्या है लागत और कितना मिलता कमीशन

Last Updated:

Amul Franchise Business Idea: अमूल अपने मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आम लोगों को फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की अनुमति देता है, साथ ही अच्छा कमीशन भी ऑफर करता है.

हाइलाइट्स

  • अमूल 2 तरह के स्टोर खोलने के लिए फ्रेंचाइजी देता है.
  • अमूल आइसक्रीम पार्लर और आउटलेट दोनों का खर्च अलग-अलग होता है.
  • अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर से हर महीने 1-2 लाख की बिक्री संभव है.

Amul Franchise Business Idea: खाने-पीने के बिजनेस में कभी मंदी नहीं आती है और यह धंधा 12 महीने चलता रहता है. दूध भी रोजमर्रा की चीजों में एक अहम उत्पाद है. चाय से लेकर बच्चों तक के लिए यह जरूरी है. देश में दूध की बिक्री के मामले में अमूल एक बड़ा नाम है. तमाम बड़े शहरों में गली-नुक्कड़ पर अमूल आउटलेट मिल जाते हैं, और यहां सुबह-शाम ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती है.

अगर आप भी चाहें तो अमूल के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. दरअसल, अमूल मिल्क अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ्रेंजाइजी देता है. सरल शब्दों में कहें तो अमूल अपने मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आम लोगों को स्टोर खोलने की अनुमति देता है. इसके लिए अमूल से स्टोर फ्रेंचाइजी लेनी पड़ती है. आइये आपको बताते हैं आप कैसे अमूल आउटलेट के लिए फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब लाइट फिटिंग के धंधे में अडानी ग्रुप, 80000 करोड़ का बाजार, कॉम्पिटिशन के डर से गिरे नामी कंपनियों के शेयर

अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने पर कंपनी आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराती है. ऐसे में आप जितना सामान बेचेंगे उतना कमीशन कमाएंगे. चूंकि, दूध और उससे संबंधित उत्पाद की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए हर महीने कमीशन के तौर पर अच्छी कमाई की जा सकती है.

अमूल देता 2 तरह की फ्रेंचाइजी

आप अमूल के साथ 2 तरह की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इनमें एक है अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क आते हैं जबकि दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है. इन दोनों की लागत अलग-अलग होती है.

कंपनी कुछ शर्तों के साथ फ्रेंचाइजी ऑफर करती है. इनके लिए दुकान की साइज का नियम भी अलग-अलग होता है. अमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फीट स्पेस होना चाहिए. वहीं, आइसक्रीम पार्लर के लिए न्यूनतम जगह 300 वर्ग फीट होनी चाहिए.

कितना खर्च और कितना कमीशन

अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी पर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इस राशि में ब्रांड सिक्योरिटी, रेनोवेशन और उपकरण के लिए 70,000 रुपये की रकम शामिल है. इन तीनों आउटलेट के लिए शॉप की साइज 100-150 स्क्वेयर फीट होनी चाहिए. वहीं, अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने के लिए 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर के जरिए अपने मिल्क प्रोडक्ट्स को सेल करने पर 2.5 से 10 फीसदी तक कमीशन पर ऑफर करता है. हालांकि, कमीशन से जुड़े नियम व शर्त बदलती रहती हैं और स्पष्ट जानकारी के लिए आपको अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity#1) पर जाना होगा.

अमूल के मिल्क प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह होती है. लेकिन, बाजार में प्राइम लोकेशन पर स्टोर खोला जाए तो आसानी से हर महीने की 1 से 2 लाख या उससे ज्यादा की बिक्री हो सकती है. ऐसे में कंपनी से मिले वाले कमीशन से अच्छी कमाई हो जाती है.

homebusiness

कैसे खोले अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर, क्या है लागत और कितना मिलता कमीशन


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!