VIDEO: सौरभ का क्षत विक्षत शव देख दहाड़ मारकर रो पड़ी मां, मुस्कान और साहिल को कोर्ट में ही लोगों ने पीटा

मुस्कान और साहिल की पिटाई
मेरठ में कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी महिला मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नवम्बर से ही सौरभ को रास्ते से हटना चाहते थे। आज हत्या आरोपित मुस्कान और साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट से बाहर निकलते ही उनकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का आरोप वकीलों पर लगा है। पुलिस ने बमुश्किल उन दोनों को सुरक्षा घेरा बनाते हुए पिटाई करने वालों के चंगुल से बचाया। पीटने वालों में आक्रोश इस कदर था कि वह गाड़ी की छत पर चढ़ कर पिटाई करते नजर आए, वहीं आरोपी साहिल के कपड़े भी फाड़ दिए।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद सौरभ का शव उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शव देखते ही परिजन बिलख पड़े। अपने बेटे के क्षत विक्षत शव को देखकर मां दहाड़ मारकर रोने लगी। उनका रोना देखकर वहां पहुंचे सभी लोगों की आंखें भर आईं। मुस्कान और साहिल के लिए लोगों में नफरत देखी गई।
देखें वीडियो
वारदात को तीन मार्च में अंजाम दिया और घटना का खुलासा 18 मार्च को हुआ। मुस्कान के परिजनों ने जब उससे सौरभ के विषय में जानकारी ली तो वह बोली उसके परिजनो ने उसे मार दिया। परिवार ने कहा कि कोई मां बाप अपने कलेजे के टुकड़े को मार नहीं सकता। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मुस्कान ने पूरा सच मां-बाप को बता दिया और उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के साथ जाकर मुस्कान और उसके प्रेमी ने शव बरामद करवाया। पुलिस ने उन्हें आज चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। कोर्ट से बाहर लाते ही वकीलों के.झुंड ने मुस्कान और.साहिल को घेरते हुए पिटाई कर दी हालांकि उनको कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में लाया गया था।
देखें वीडियो
बता दें कि बीती मंगलवार शाम को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में सौरभ.नाम के शख्स का शव घर के अंदर से मिला था और उसकी हत्या करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला हैं। पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ का पहले सीना चीर दिया और फिर घसीटकर बाथरूम तक ले गई। फिर उसकी गर्दन काटी और दोनों हथेलियां भी काट दीं। सौरभ के शव के कई टुकड़े करके उसे ड्रम में रखा गया था और ऊपर से पानी मिला सीमेंट डालकर सील कर दिया था।
(मेरठ से हिमा अग्रवाल की रिपोर्ट)