135 kg polythene seized, 2200 rupees fine collected from 4 shops | 135 किलो पॉलिथीन जब्त, 4 दुकानों से 2200 जुर्माना वसूला: नीमच में स्वच्छता निरीक्षक ने ग्राहकों से कहा- कपड़े का झोला लेकर चले – Neemuch News

नीमच के मनासा नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का अभियान शुरू किया है। नगर परिषद की टीम ने बुधवार शाम 4 बजे से कार्रवाई शुरू की। टीम पहले मंदसौर नाके पर स्थित शिव कृपा और सांई कृपा दुकान की जांच की। सांई कृपा दुकान पर बड़ी मात्रा में
.
इसके बाद नीमच नाके पर संजय किराना स्टोर्स से भी अमानक पॉलिथीन और डिस्पोजल जब्त कर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया। शंकर कुई गली में कन्हैयालाल धनगर और सब्जीमंडी में दुर्गेश धनगर को 100-100 रुपए का चालान थमाया गया।
कपड़े का झोला लाने लोगों से की अपील
स्वच्छता निरीक्षक के.के व्यास ने बताया कि दुकानदारों को पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली बेचने की सलाह दी जा रही है। सब्जी मंडी में ग्राहकों से भी कपड़े का झोला लाने की अपील की गई। कुल मिलाकर इस कार्रवाई में 135 किलो से अधिक पॉलिथीन जब्त की गई और 2200 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

नगर परिषद का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि शहर को पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना उनका लक्ष्य है।
Source link