लाखों का पैकेज छोड़ इस इंजीनियर ने पकड़ी पेंसिल, अब कर रहे ऐसा कमाल कि देखने वाले रह जाते हैं दंग!

Last Updated:
अलीगढ़ के अश्वनी कुमार शर्मा 15 मिनट में हूबहू स्केच बनाते हैं. सिविल इंजीनियरिंग छोड़कर उन्होंने स्केचिंग को पेशा बनाया. परिवार का पूरा साथ मिला और उनका सपना इंटरनेशनल आर्टिस्ट बनने का है.
स्केच आर्टिस्ट अश्विनी कुमार शर्मा.
हाइलाइट्स
- अश्वनी कुमार शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग छोड़ स्केचिंग को पेशा बनाया.
- अश्वनी 15 मिनट में हूबहू स्केच बना सकते हैं.
- परिवार ने अश्वनी के स्केच आर्टिस्ट बनने में पूरा साथ दिया.
अलीगढ़: चित्रकला एक ऐसी कला है, जो हर किसी के दिल को आसानी से छू लेती है. अगर आप भी अपनी तस्वीर का हूबहू स्केच बनवाना चाहते हैं और वह भी कम समय में, तो अलीगढ़ के स्केच आर्टिस्ट अश्वनी कुमार शर्मा से मिल सकते हैं. अश्वनी पिछले आठ वर्षों से अलीगढ़ में रह रहे हैं और सेंटर पॉइंट इलाके में अपनी छोटी सी स्केच शॉप चलाकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं.
लोकल 18 से बातचीत में अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें स्केच बनाने का काम सबसे ज्यादा पसंद है. बचपन से ही उनकी ड्राइंग बहुत अच्छी थी, जिसके चलते उन्होंने इसे ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की और कुछ समय तक नौकरी भी की, लेकिन उनका मन उसमें नहीं लगा. बाद में उन्होंने महसूस किया कि उनकी असली पहचान एक स्केच आर्टिस्ट के रूप में है. इसी कारण उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से स्केचिंग को अपना पेशा बना लिया.
15 मिनट में तैयार कर देते हैं स्केच
अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले आठ सालों में उन्होंने हजारों स्केच बनाए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. दूर-दूर से लोग उनके पास अपने स्केच बनवाने आते हैं. खास बात यह है कि वह किसी की तस्वीर देखकर या फिर सामने बैठकर ही स्केच बना सकते हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह महज 15 मिनट में किसी भी इंसान का स्केच तैयार कर देते हैं.
परिवार ने दिया पूरा साथ
अश्वनी बताते हैं कि उनके इस प्रोफेशन को अपनाने में उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. खासकर उनके पिता, राजेश कुमार शर्मा, ने उन्हें सबसे ज्यादा मोटिवेट किया. अश्वनी कई विदेशी आर्टिस्ट्स से मिल चुके हैं और कई सेमिनार भी अटेंड कर चुके हैं. उनका सपना है कि वह एक दिन इंटरनेशनल स्केच आर्टिस्ट बनें और अपनी कला को दुनिया भर में पहचान दिलाएं.
Aligarh,Aligarh,Uttar Pradesh
March 19, 2025, 13:19 IST
Source link