अजब गजब

कब जारी होगें UP बोर्ड परीक्षा के परिणाम? लगभग 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

Image Source : PEXELS
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड हाई-टेक निगरानी में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की लगभग 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहा है। राज्य भर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से इस प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी 1.5 लाख से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं को सौंपी गई है। यह प्रक्रिया 2 अप्रैल को समाप्त होगी।

मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, नतीजे अप्रैल के अप्रैल के अंतिम वीक में जारी किए जाएंगे।

कई स्तरों पर कापियों की जांच

कापियों की जांच की निगरानी कई स्तरों पर की जा रही है- जिला, मंडल और क्षेत्रीय। इसके अलावा, सभी मूल्यांकन केंद्रों से लाइव फीड यूपी बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ स्थित इसके कैंप कार्यालय में नियंत्रण कक्ष में भेजी जा रही है।

हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1.63 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 84,122 परीक्षक और 8,437 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

12 मार्च तक राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च तक राज्य के 8,140 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की थीं। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25.56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25.77 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे?

छात्र अपने नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक UPMSP वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, छात्र एसएमएस या अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से भी अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ‘मजदूर’ भर्ती में सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? 

मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के 5 बेस्ट कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो बन जाएगी लाइफ

 

Latest Education News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!