दिल्ली की 12 साल की नियति ने 42 वाद्ययंत्र बजाकर रचा इतिहास

Last Updated:
सिर्फ 12 साल की नियति 42 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाती है. दर्दनाक बचपन के बावजूद, मां के समर्थन से उसने संगीत में कमाल किया और अब ट्रिनिटी कॉलेज से पियानो की पढ़ाई कर रही है.
पिता ने नहीं अपनाया फिर 12 साल की उम्र में 42 इंस्ट्रूमेंट बाजा कर बनाए रिकॉर्ड्
दिल्ली- सिर्फ 12 साल की उम्र में नियति ने वो कर दिखाया है जो कई लोग उम्र भर नहीं कर पाते, कीबोर्ड, यूकुलेले, तबला, बांसुरी समेत 42 से अधिक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने वाली नियति का नाम आज एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
शिक्षा और उपलब्धियां
नियति इस वक्त ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन से पियानो में ग्रेजुएशन कर रही हैं. साथ ही, वह गांधर्व महाविद्यालय से तबला की शिक्षा भी ले रही हैं. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धियां किसी भी बच्चे के लिए प्रेरणादायक हैं.
एक दर्दनाक शुरुआत
लेकिन नियति की सफलता की कहानी जितनी प्रेरक है, उतनी ही दर्दनाक भी. नियति की मां दिव्या ने बताया कि जब नियति सिर्फ एक महीने की थी, तब उसके पिता ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था क्योंकि उन्हें लड़का चाहिए था. इस घटना के बाद दिव्या ने अपने पति से सारे रिश्ते खत्म कर लिए और ठान लिया कि वह अपनी बेटी को इस दुनिया में सफल बनाएंगी.
छोटी उम्र से दिखी संगीत में रुचि
नियति की संगीत के प्रति रुचि महज छह महीने की उम्र में दिखाई देने लगी थी. जब उसे एक टॉय कीबोर्ड मिला, तो वह उसका सबसे पसंदीदा खिलौना बन गया. धीरे-धीरे, उसकी रुचि अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स में भी बढ़ती गई. इसे देखते हुए दिव्या ने तय किया कि उनकी बेटी को संगीत में ही आगे बढ़ाना है.
नियति और उसकी मां का सपना
नियति का सपना है कि वह एक दिन एक बड़ी और प्रसिद्ध म्यूजिशियन बने. वहीं, उसकी मां दिव्या चाहती हैं कि दुनिया को यह दिखाया जाए कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं होतीं. दिव्या का अपना म्यूजिशियन बनने का सपना था, जो अब उनकी बेटी नियति के रूप में पूरा हो रहा है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 19, 2025, 14:34 IST
Source link