विधानसभा में विधायक की अजीब मांग, कहा- ‘पुरुषों को हर हफ्ते 2 बोतल फ्री शराब दी जाए’

विधानसभा में विधायक की अजीब मांग
बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कर्नाटक विधानसभा में अजीब मांग रख दी। जिसके बाद इस मामले की हर जगह चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को इतनी सारी मुफ्त चीजें दे रही है तो पुरुषों को भी हर सप्ताह 2 बोतल मुफ्त शराब दी जाए। उन्होंने ये बात बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान कही।
क्या है पूरा मामला?
एमटी कृष्णप्पा ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें। हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल। यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए। कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये सरकार को ये करने दीजिए। मंत्री जॉर्ज को यह करने दीजिए।’
जानिए और क्या-क्या बात हुई
केजे जॉर्ज: आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और यह कीजिए।
एमटी कृष्णप्पा: आपने अब गारंटी दे दी है, है न?
केजे जॉर्ज: हम शराब पीने को यथासंभव कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
अध्यक्ष यूटी खादर: दो बोतल मुफ्त देने के आपके सुझाव से पहले ही हम मुश्किल स्थिति में पड़ सकते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर हम दो बोतल मुफ्त देने लगें तो स्थिति कैसी होगी।
एमटी कृष्णप्पा: अगर आप इसे मुफ़्त में देंगे तो स्थिति अपने आप ठीक हो जाएगी।
बता दें कि एमटी कृष्णाप्पा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। उनके इस बयान की कुछ नेता आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर विधायक इस तरह की मांग कैसे कर सकते हैं।