Four persons including doctor couple and their daughter suffered burn injuries | इंदौर में डॉ दंपति और बेटी सहित चार झुलसे: देर रात घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग; फायर टीम ने घर से निकाला – Indore News

पूजा ओर नेमीचंद घर में आग लगने से काफी झुलस गए।
इंदौर के तिलक नगर में मंगलवार रात करीब 2:30 बजे एक घर में आग लग गई। सूचना के लगभग 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया।
.
जानकारी के मुताबिक घर में डॉक्टर महिला, उनके पति और बेटी फंस गए थे। जिन्हें फायर अफसर के साथ कर्मचारियों ने बाहर निकाला। हादसे में सभी झुलस गए हैं। उनका एमवाय के बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है।
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के मुताबिक गांधी हाल में देर रात आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां 220 सांईनाथ कॉलोनी तिलकनगर में नेमीचंद जैन के घर की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। इस दौरान दमकलों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान 5 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू किया गया।
अंदर के कमरे में फंसी थी मां बेटी
एसआई दुबे के मुताबिक आग आगे के हिस्से में लगी थी। घर में नेमीचंद के अलावा उनके बच्चे सहित 9 लोग रहते है। आग लगने पर नीचे के हिस्से से चार लोग बाहर आ गए थे। जबकि नेमीचंद, उनकी पत्नी शशी, उनकी बहू डॉक्टर पूजा तिवारी, पोती दृष्टि और बेटा गौरव जैन अंदर ही फंसे थे। इसके बाद दमकल की टीम के महेन्द्र राजपूत, राजेन्द्र सोलंकी, ओमकार सिंह, मनोज गौसर अंदर घुसे और सभी को बाहर लेकर आए।
बताया जाता है हादसे के समय गौरव, उनकी पत्नी पूजा और दृष्टि अंदर के कमरे में ही सो रहे थे। वह अंदर फंस गए थे।
शार्ट सर्किट से लगी आग सूचना के बाद यहां तिलक नगर पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन उन्हें जानकारी नही थी कि अंदर लोग फंसे है। काफी देर बाद जब फायरकर्मी यहां पहुंचे तो वह काफी मशक्कत के बाद अंदर घुसे। जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट के चलते लगी थी। जिसमें सोफे पर चिंगारी गिरने के बाद उसने आग ने बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान परिवार के सभी लोग घर में ही सो रहे थे। हादसे में नेमीचंद, दृष्टि, गौरव और पूजा गंभीर हैं।
Source link