Told CM to get the liquor shop removed in Ger | इंदौर गेर में सीएम से कहा- शराब दुकान हटवा दो: जुलूस में शामिल व्यक्ति को ऊंट ने कंधे पर काटा; पढ़िए वो किस्से जो आज भी चर्चा में – Indore News

इंदौर में पारंपरिक गेर के कई ऐसे किस्से हो जाते है जो आयोजकों से लेकर आमजनता को जीवनभर याद रहते है। ऐसे ही कुछ किस्से आज हम आपके लिए लेकर आए है, जो आयोजकों के जेहन में आज भी ताजा है। इन किस्सों के याद आते ही उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठते है।
.
पढ़िए वो पांच किस्से जो आज भी चर्चा में रहते हैं…
10 खच्चर आज तक नहीं मिले
संगम कार्नर चल समारोह समिति की गेर में पिछले साल ही ऐसा किस्सा हुआ। इन किस्सों को याद करते हुए गेर संयोजक कमलेश खंडेलवाल ने कहा कि किस्से ऐसे ही कि उन्हें बताने के लिए भी काफी समय चाहिए। गेर का एक किस्सा ऐसा है कि हमारे पिताजी गेर निकालते थे, तब आकर्षण के लिए 100 खच्चर ले आए थे।
प्रजापत जी से खच्चर लेकर आए थे। गेर में तो वह खच्चर ले आए, लेकिन वहां से खच्चर गायब हो गए। गेर के बाद आयोजक और प्रजापत जी सभी मिलकर शहर में चार दिनों तक खच्चर तलाशते रहे। चार दिन बाद भी 90 खच्चर ही मिली, 10 खच्चर आज भी नहीं मिले।
सीएम साहब शराब दुकान हटवा दो
पिछले साल की गेर में सीएम डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए थे। गेर में शामिल होकर जब कैलाश जी और मुख्यमंत्री जी राजवाड़ा पहुंचे तो राजवाड़ा पर जो शराब की दुकान है, वहां ऊपर रहने वाले रहवासी ने घर से ही विरोध व्यक्त कर दिया कि साहब यहां से शराब की दुकान हटवाओ।
सीएम साहब ने भी तत्काल वहां किसी को ये बात नोट करवाई। हालांकि शराब की दुकान आज भी राजवाड़ा इलाके में है। हमारी गेर सुधार की तरफ भी आकर्षित करती है लोगों को। गेर में बहुत से ऐसे किस्से है
इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर राजवाड़ा और आसपास के इलाकों में लाखों के संख्या में लोग जुटते हैं।
6 फीट ऊंचा कढ़ाव लगाते थे
उन्होंने बताया कि आज से कई साल पहले हमारी गेर के आयोजक 6 फीट ऊंचा कढ़ाव लगाते थे। इसमें लोगों को टांगाटोली करके डाल देते थे। इसका उद्देश्य यही था कि व्यक्ति गेर में शामिल होने के पहले रंग से सराबोर हो जाए, लेकिन बाद में ऐसा हुआ कि हर किसी को उस कढ़ाव में डालने लगे। इसके बाद हमे कढ़ाव को हटाना पड़ा।
गणेशजी बनाकर बैठा दिया था
मॉरल क्लब गेर के आयोजक अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि पहले जब हमारे मामा इस गेर को बैलगाड़ी पर निकालते थे। बैलगाड़ी पर टंकियां रखी जाती थी। उस वक्त घोड़े-ऊंट तक इसमें शामिल होते थे। एक बार ऐसा हुआ कि गेर में ऊंटों को लाया गया मगर गोराकुंड चौराहे पर एक ऊंट ने एक आदमी को कंधे पर ही काट लिया।
इसके बाद से ऊंटों को गेर में लाना बंद करना पड़ा। इसी प्रकार से हमारे मामा के एक दोस्त थे। उनका वजन काफी ज्यादा था। इसलिए हमने उनको गेर में गणेशजी बनाकर बैठा दिया था।

फाग यात्रा में अलग अलग झांकियां भी बनाई जाती हैं।
घर की छत से महिला ने डाला रंग, तलाशते रहे
टोरी कॉर्नर गेर के आयोजक शेखर गिरी ने बताया कि कुछ साल पहले टोरी कॉर्नर से कुछ लोग निकले और खजूरी बाजार में जाकर रुक गए। यहां पर छत से एक महिला ने उन पर रंग डाल दिया। रंग डाल दिया तो वे लोग वहीं रुके रहे। बहुत देर तक वो इंतजार करते। जब गेर खत्म हो गई तो वो वापस खजूरी बाजार आए।
इस तरह वो लोग दो से तीन दिनों तक उस घर के वहां चक्कर लगाते रहे। वहां दुकानदार ने पूछा कि भईया क्या बात है दो तीन दिनों से रोज यहां के चक्कर लगा रहे हो, तो उन्होंने बताया कि रंगपंचमी पर किसी महिला ने यहां ऊपर से रंग डाला था। तो दुकानदार ने बताया कि वो तो उनके यहां मेहमान आए थे वो तो चले गए अब आप भी यहां आना मत।
इसी तरह हमारे एक मित्र थे, छोटा और बड़ा सराफा के बीच में खड़े थे। उन्हें शुगर की दिक्कत थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे वॉशरूम जाना है। मैं कहा कि कपड़े तो गीले ही हो रहे है। पेंट में ही कर लो। वो वॉशरूम के लिए नीचे बैठ गए अब आगे का वर्णन नहीं कर सकता हूं।
यह खबरें भी पढ़ें…
आज रंगों से सराबोर होगा इंदौर:पारंपरिक गेर में दिखेगी लट्ठमार होली, राधाकृष्ण का रासरंग; फाग यात्रा में नाथद्वारा की थीम
रंगपंचमी के मौके पर बुधवार को इंदौर में गेर निकाली जाएगी। 75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा के साथ झांकियां भी शामिल होंगी। ब्रज की लट्ठमार होली, रासरंग, श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

विश्वप्रसिद्ध गेर को देखने के लिए इंदौर में छतों की बुकिंग हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कालीचरण महाराज सहित कई देशी-विदेशी मेहमान शामिल होंगे। सीएम 12 बजे के बाद इंदौर पहुंचेंगे।यहां पढ़ें पूरी खबर
Source link