मध्यप्रदेश

Shahdol Forest Department Seized Vehicles Involved In Animal Smuggling – Madhya Pradesh News

शहडोल जिले में पुलिस का काम वन विभाग कर रही है। थाने के सामने से पशु से भरे वाहन आए दिन निकलते हैं। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी। वन विभाग ने कार्रवाई की तो उनकी जान पर बन आई। एक साथ पांच पिकअप वाहनों से हो रही पशु तस्करी को रोकने के प्रयास करते रेंजर के वाहन को ठोकने के बाद पिकअप ने बीटगार्ड की बाइक को घसीटकर खेतों तक ले गए। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तीन वाहन पकड़ लिए।

वन संरक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में लकड़ी के अवैध परिवहन को पकड़ने वन परिक्षेत्राधिकारी जैतपुर द्वारा स्टॉफ की दो टीम बनाकर गश्ती कराई जा रही थी। इसी दौरान रात्रि एक बजे कई पिकअप वाहन खाम्हीडोल की तरफ से आते दिखे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो एक वाहन चालक ने रेंजर की गाड़ी पर ठोकर मारकर सभी वाहन भाग निकले।

यह भी पढ़ें: अनूपपुर में धूल फांक रही टेली मेडिसिन मशीन, ऑपरेटर ही नहीं

सूचना पर दूसरी टीम द्वारा भठिया में सभी वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु मुड़कर वापस भागने लगे। पीछाकर तीन वाहनों को पकड़ लिया गया। दो वाहन चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। एक वाहन चालक द्वारा सड़क किनारे खड़ी बीटगार्ड की मोटर साइकिल को ठोकर मारते हुए खेत तक घसीटा गया एवं वाहन लेकर भाग गया। अन्य दो वाहन भी फरार हो गए। पकड़े गये वाहनों में 18 पशु लोड पाए गए। वाहनों को जब्त कर पुलिस को सूचना दी गई एवं वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार, परिक्षेत्र सहायक विनोद कुमार सोनी, हीरामणि वर्मा, बीटगार्ड मेलाराम बैगा, प्रकाश टांडिया, संजय यादव एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें: बजरबट्टू सम्मेलन में महात्मा बने कैलाश विजयवर्गीय, निकाली गई शोभायात्रा

सूत्रों की माने तो जैतपुर, झींकबिजुरी पशु तस्करी का प्रमुख अड्डा बना हुआ है। थाना के सामने से पशु तस्करी के वाहन बेखौफ होकर निकलते हैं, पुलिस की मिलीभगत का नतीजा है कि बड़ी कार्रवाई नहीं होती। बीती रात बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी को वन विभाग ने नाकाम किया और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वन विभाग ने पुलिस के सुपुर्द किया इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!