Ganeshotsav in the garden located in Ramchandra Nagar, Indore | इंदौर के रामचंद्र नगर स्थित बगीचे में गणेशोत्सव: नींबू रेस और क्विज प्रतियोगिता हुई, रविवार को होगा गरबा – Indore News

रामचंद्र नगर स्थित बगीचे में गणेशोत्सव की धूम है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे और रात 9.30 बजे आरती की जा रही है। रात्रि 8 से 9.30 बजे तक नींबू रेस हुई। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
.
गणेशोत्सव में राहुल गोयल, गौरव अग्रवाल, पूजा बंसल, स्वाति गोयल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है। रहवासी संघ के प्रवेश सेठी ने बताया कि प्रसाद वितरण नितिन सिंघल और आशीष गर्ग द्वारा किया गया। गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के कार्यक्रम के साथ ही खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतिदिन बच्चों एवं रहवासियों के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को शाम 7 बजे सुंदरकाण्ड का पाठ होगा। रविवार को शाम 7 बजे से गरबा होगा। इसमें पुरुष वर्ग कुर्ता-पाजामा और मातृशक्ति लहंगा चुनरी में शामिल होंगी।
गरबा वाले दिन आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। इसमें बेस्ट ड्रेस मेल, बेस्ट ड्रेस फीमेल, बेस्ट गरबा का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। ये पुरस्कार गौरव राखी अग्रवाल की तरफ से दिया जाएगा।

Source link