72 समवशरण महामंडल विधान में दिल्ली से आए मनोज शर्मा ने दी एक साथ कई आवाजो में नाट्य प्रस्तुति, सैकड़ो की संख्या में पहुँचे दर्शक

छतरपुर।। छतरपुर में जैन समाज द्वारा आयोजित 10 दिवसीय 72 समवशरण महामंडल विधान में दिन पर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है ।आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में प्रतिदिन सुवह संगीतमय भगवान का पूजन अभिषेक पूरे विधि विधान से किया जा रहा है , जिसमे श्रद्धालु अष्टद्रब्य से भरी थाल को हाथों में लेकर संगीत की धुन पर थिरकते नजर आते है और प्रभु की भक्ति कर रहे है। पंडाल में निर्मित भगवान के 72 समवशरण जो हर तरह की साज सज्जा से सुशोभित है मुख्य आकर्षण का केंद्र बने है । जैन समाज के मुख्य प्रवक्ता रीतेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम दिल्ली से आए विख्यात नाट्य कलाकार और उनकी मंडली द्वारा राजा भर्तहरि के जीवन पर आधारित सुंदर नाटिका का मंचन किया । मनोज शर्मा को 25 से अधिक नाटक कंठस्थ याद है साथ ही नाटक में निभाए गए सभी किरदारों की आवाज वह स्वयं निकाल रहे थे , स्त्री हो या पुरुष, युवा वृद्ध से लेकर जानवरो तक कि आवाज वह खुद ही निकालते है। मनोज शर्मा की इस अनोखी कला को देख जंहा दर्शक अचम्भे में पड़ गए तो वही उनकी इस अनोखी कला की भूरी भूरी तारीफ करते नजर आए।



शनिवार की सुवह 72 समवशरण महा मंडल विधान में छतरपुर सदर विधायक श्री आलोक पज्जन चतुर्वेदी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मति ज्योति चौरसिया, और वार्ड पार्षद श्री मति शिवानी चौरसिया धर्मलाभ लेने पहुँचे, जंहा मुनि विनम्र सागर जी महाराज से सभी जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद लिया । इस दौरान छतरपुर जैन समाज द्वारा जैनो के सबसे पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र न बनाकर तीर्थ क्षेत्र ही बने रहने की मांग पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इस बात को विधानसभा में रख कर हर संभव प्रयास करने की बात कही । गौरतलब है कि झारखंड सरकार की अनुशंसा पर श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से पूरे देश मे जैन समाज द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है, जैन धर्मावलंबियों की माने तो श्री सम्मेद शिखर जी से जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकर भगवान और असंख्य महामुनिराजो ने इसी पवित्र भूमि से तपस्या कर निर्वाण प्राप्त किया है जिससे यह जैनो का सबसे पवित्र तीर्थ क्षेत्र माना जाता है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण जैन, उपाध्यक्ष रीतेश जैन, अजय फट्टा, महामंत्री सुदेश जैन, सहमंत्री अजित जैन, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, प्रदीप चौधरी, राजेश बड़कुल, मनीष जैन, अरविंद बड़कुल, केसी जैन, मुकेश ग्रेनाइट, उमेश जैन (बंडा),श्रीपाल जैन सहित समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।