Energy Secretary took marathon meeting of officials | बिजली चोरी के मामले में सतना-रीवा-सीधी के अधिकारीयों को लगाई फटकार, मार्च तक राजस्व वसूलने का दिया वक्त

जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नई सरकार बनने के बाद आज पहली बार ऊर्जा सचिव शक्ति भवन जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा की। बैठक में ऊर्जा सचिव संजय दुबे के साथ पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन नीता राठौर, मुख्य अभियंता आरडीएसएस व वर्क्स संजय भागवतकर भी मौजूद रहें। ऊर्जा मंत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए बकाया वसूली में तेजी लाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर कागजी कार्यवाही करने से अच्छा होगा कि आनलाइन पंचनामा किया जाए।

अधिकारीयों की बैठक लेते हुए ऊर्जा सचिव संजय दुबे। इस दौरान बिजली विभाग के अन्य अधिकारी भी रहें मौजूद।
प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर शक्ति भवन तरंग
Source link