देश/विदेश

Bihar Land For Job Scam Case: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ पर किस विधायक ने न्यूटन का नियम समझा दिया? कहा-जो लूटा है वह लौटाना पड़ेगा

Last Updated:

Land For Job Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से लंबी पूछताछ की. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इसे न्यूटन के सिद्धांत से जोड़कर लालू परिवार पर प्रहार किया. उन्होंने …और पढ़ें

राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव.

हाइलाइट्स

  • राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ईडी की लंबी पूछताछ हुई.
  • लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव से बुधवार को पूछताछ होगी.
  • भाजपा विधायक ने ईडी की पूछताछ को न्यूटन के सिद्धांत से जोड़ा.

पटना. जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद विधायक तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की है. पटना के ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ में घोटाले से संबंधित कई सवाल पूछे गए. कई बार ईड के सवालों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उलझती भी बताई गईं. वहीं, इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने ईडी के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया. इस बीच बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से ईडी पूछताछ करेगी.एक ओर राजद समेत पूरा विपक्ष जहां इसे चुनावों से जोड़ रहा है और हमलावर है वहीं, बीजेपी और जेडीयू हमलावर है और कह रहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. इस मामले में भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तो न्यूटन का सिद्धांत भी समझा दिया और कहा कि प्रत्येक क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है. इस मामले में भी यही हो रहा है.

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, हम लोग सनातन संस्कृति के मानने वाले हैं. कहा गया है जैसी करनी वैसी भरनी. जिसने भी लूटा है, अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है, अवैध कमाई की है, उसके पीछे ही ईड जा रही है. जो लूटा है वह लौटना पड़ेगा. इनको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. बचौल ने कहा कि जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन ली है, इसलिए ईडी का सामना उन्हें करना ही पड़ेगा. कठोर कार्रवाई भी हो जाएगी, चुनाव तो सिर्फ बहाना है.

बता दें कि मंगलवारको लैंड फॉर जॉब केस में पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी से करीब 4 घंटे की पूछताछ की गई.सुबह करीब 10:50 पर राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के ईडी दफ्तर पहुंची थीं. दोनों एक ही गाड़ी में बैठी हुई थीं और बाद में ईडी के दफ्तर गईं.वह ईडी दफ्तर पहुंचीं तो उनसे ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का सामना करना पड़ा. उनसे पूछा गया कि, जमीन के बदले जिन्हें नौकरी दी गई उन्हें कैसे जानती हैं? तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बांग्ला कैसे लिया? आपका नाम से जो जमीन है वह कैसे अर्जित की गई? जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं? आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं? उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की?

इसके बाद जब लंच का वक्त हुआ तो ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा क्या आप लंच करेंगीं? पूर्व सीएम ने जवाब में हां में दिया तो ईड के अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए, कोई दवा लेने भी लेनी हो तो ले लीजिए. पूछताछ के दौरान टीम ने राबड़ी देवी से चाय और पानी भी पूछा. बता दें कि उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थीं. करीब 4 घंटे के पूछताछ के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती कार्यालय से बाहर आईं.

वहीं, दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास तेज प्रताप यादव भी ईडी ऑफिस पहुंचे. खास बात यह है कि तेज प्रताप यादव को पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया. बता दें कि राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव दोनों से अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गई. वहीं, जानकारी यह है कि ईडी ने राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव को कल यानी बुधवार 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.

homebihar

राबड़ी देवी और तेज प्रताप से पूछताछ पर किस विधायक ने न्यूटन का नियम समझा दिया?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!