130 families in darkness due to mistake of colonizer in Mandsaur | मंदसौर में कॉलोनाइजर की गलती से 130 परिवार अंधेरे में: बिल बकाया होने पर सम्यक डायमंड कॉलोनी में बिजली कटी, जनसुनवाई में पहुंचे लोग – Mandsaur News

मंदसौर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट और पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहां जिले के नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने जन शिकायत निवारण महा
.
बिजली कटौती से परेशान सम्यक डायमंड कॉलोनी के रहवासी
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सम्यक डायमंड कॉलोनी के सैकड़ों रहवासी अपनी बिजली कटौती की समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कॉलोनाइजर पर बिजली विभाग के 12 लाख रुपए बकाया होने के कारण उनकी कॉलोनी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। रहवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रात 10 बजे बिजली चालू की गई थी, लेकिन अगली सुबह फिर से कनेक्शन काट दिया गया। कॉलोनी के लगभग 130 परिवार कॉलोनाइजर की इस लापरवाही के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिए जाने के कारण वे अपना अलग बिजली कनेक्शन भी नहीं ले पा रहे हैं। रहवासियों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने और कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
घरेलू हिंसा और धमकी की शिकायत
वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जनसुनवाई शिविर में मेघदूत नगर की निवासी चन्द्रिका पाथरोड़ ने अपनी गंभीर समस्या रखी। उन्होंने बताया कि वैचारिक मतभेद के चलते वह पिछले एक साल से अपनी बेटी के साथ अपने पति अमित से अलग रह रही हैं। चन्द्रिका ने आरोप लगाया कि उनके पति अमित उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 8 मार्च को अमित तलवार लेकर उनके घर पर आया और पथराव किया। चन्द्रिका ने शिकायत करते हुए कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर उन्हें और उनकी बेटी को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।
जनसुनवाई के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में दोपहर तक लगभग 60 शिकायतों का निवारण कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों के अधिकारी इस शिविर में मौजूद रहे और यह जनसुनवाई शाम तक जारी रही।
Source link