Parliament LIVE: 25200000000000… बजट में सरकार ने रेलवे को दिए इतने रुपये, अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Parliament Budget Session Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को महाकुंभ को लेकर संबोधित किया. पीएम मोदी ने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को देश की विराट चेतना का दर्शन करार दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सबके प्रयास का साक्षात स्वरूप है.
लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाकुंभ की भव्य सफलता पर उत्तर प्रदेश सरकार और सभी कर्मयोगियों को बधाई दी और कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के विराट स्वरूप और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है.
उधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें रेलवे के प्रति विशेष रुचि है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लिए ऐतिहासिक बजट ₹2,52,000 करोड़ आवंटित किया गया है.
इससे पहले सोनिया गांधी ने आज राज्यसभा में मनरेगा का मुद्दा उठाया, तो वहीं उनकी बेटी व केरल से कांग्रेस सांसद ने अपने क्षेत्र के किसानों का मुद्दा उठाया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन को भारत रत्न देने की मांग की.
किस संगीत दिग्गज से मिलकर पीएम मोदी ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद थिरु इलैयाराजा मुलाकात की. उसके बाद एक्स पर लिखा, थिरु इलैयाराजा से मिलकर बहुत खुशी हुई, वे एक ऐसे संगीत दिग्गज हैं जिनकी प्रतिभा का हमारे संगीत और संस्कृति पर बहुत बड़ा प्रभाव है. वे हर मायने में एक पथप्रदर्शक हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी पहली पश्चिमी शास्त्रीय सिम्फनी, वैलिएंट प्रस्तुत करके एक बार फिर इतिहास रच दिया. इस प्रदर्शन में विश्व प्रसिद्ध रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा भी शामिल था. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि उनकी अद्वितीय संगीत यात्रा में एक और अध्याय जोड़ती है – जो वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करती है.
25200000000000… बजट में सरकार ने रेलवे को दिए इतने रुपये, अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
संसद बजट सत्र लाइव: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें रेलवे के प्रति विशेष रुचि है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लिए ऐतिहासिक बजट ₹2,52,000 करोड़ आवंटित किया गया है. उन्होंने वित्त मंत्री और वर्षभर इस विषय पर चर्चा करने वाले सांसदों का भी आभार व्यक्त किया.
वैष्णव ने लोकसभा कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन अब यह संकट से उबर चुका है. वर्तमान में रेलवे अपनी अधिकांश खर्चों की पूर्ति अपनी आय से करने में सक्षम है. उन्होंने रेलवे के प्रमुख खर्चों का उल्लेख करते हुए बताया कि ₹1,16,000 करोड़ पूंजीगत व्यय, ₹66,000 करोड़ पेंशन लागत, ₹32,000 करोड़ ऊर्जा लागत और ₹25,000 करोड़ वित्तीय लागत पर खर्च हो रहे हैं. कुल खर्च ₹2,75,000 करोड़ है, जबकि रेलवे की कुल आय ₹2,76,000 करोड़ के करीब है.
मंत्री ने यह भी बताया कि रेलवे यात्रियों को ₹7,000 करोड़ की सब्सिडी प्रदान करता है और 2020 से टिकट किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि रेलवे का किराया पड़ोसी देशों की तुलना में कम है.
Parliament Budget Session Live: कम उम्र में कितनी लड़िकयां हुईं गर्भवती? जेपी नड्डा ने दिया जवाब
संसद बजट सत्र लाइव: संसद में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) पर चर्चा के दौरान सीपीआई (एम) सांसद ए.ए. रहीम ने सरकार से सवाल किया कि आदिवासी इलाकों में नाबालिग माताओं की संख्या कितनी है और क्या उन्हें JSSK योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि सरकार के पास किशोरावस्था में गर्भधारण से जुड़ा कोई डेटा उपलब्ध नहीं है.
Parliament Budget Session Live: महाकुंभ से एकता का अमृत निकला: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
संसद बजट सत्र लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रयागराज त्रिवेणी से लिया गया पवित्र गंगाजल मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित किया. उन्होंने बताया कि महाकुंभ की भावना और भारतीय संस्कृति की दिव्यता मॉरीशस में भी झलक रही थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगाजल लेकर गया था और जब मैंने उसे मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित किया, तो वहां आस्था, श्रद्धा और उत्सव का जो वातावरण था, वह अविस्मरणीय था.’ उन्होंने महाकुंभ की एकता को रेखांकित करते हुए कहा, ‘महाकुंभ से एकता का अमृत निकला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को और मजबूत बनाता है.’
Parliament Budget Session Live: महाकुंभ भारत के विराट स्वरूप और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक… लोकसभा में बोले पीएम मोदी
संसद बजट सत्र लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की भव्य सफलता पर उत्तर प्रदेश सरकार और सभी कर्मयोगियों को बधाई दी. उन्होंने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के विराट स्वरूप और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महाकुंभ में हमें भारत की विराट संस्कृति और उसकी शक्ति का दर्शन होता है. यह आयोजन हमारे सामर्थ्य पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देता है.’ उन्होंने महाकुंभ की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा कि ‘इस आयोजन ने भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है.’
Parliament Budget Session Live: काहे की उड़ान योजना, बेतहाशा बढ़ रहा हवाई किराया… रंजीत रंजन ने मोदी सरकार को घेरा
संसद बजट सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मंगलवार को हवाई किरायों में बेतहाशा वृद्धि का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की. उन्होंने UDAN योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना को आम नागरिकों के लिए सस्ती हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया था, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है.
सांसद रंजीत रंजन ने हवाई जहाजों में मिलने वाली सेवाओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘एक कप चाय जो ₹20 में मिलती है, वही विमान में ₹200 में बेची जाती है. यात्रियों को बासी खाना, टूटी हुई सीटें और खराब सेवाओं का सामना करना पड़ता है.’ उन्होंने सरकार से सीधा सवाल करते हुए कहा, ‘क्या सरकार एयरलाइंस से किसी भी तरह की जवाबदेही तय करेगी?’
Parliament Budget Session Live: केरल के किसानों को राहत दें सरकार… प्रियंका गांधी की सरकार से मांग, शिवराज ने दिया जवाब
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड के किसानों की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से राहत प्रदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ‘वायनाड के किसान आपदा से प्रभावित हुए हैं. सरकार को उनके लिए विशेष कदम उठाने चाहिए. प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वे केरल के किसानों के प्रति भी संवेदना जताएं.’
प्रियंका गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा, ‘सभी राज्यों के किसान हमारे लिए समान हैं. चाहे वे किसी भी राज्य से हों, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.’ शिवराज सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘केरल के किसानों की सहायता के लिए पहले ही 138 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत की जा चुकी है.’ उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी किसानों के हित में काम कर रही है और किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा.
Parliament Budget Session Live: मनरेगा को किया जा कमजोर, 10 सालों में नहीं बढ़ा बजट… राज्यसभा में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
संसद बजट सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने वर्तमान भाजपा सरकार पर मनरेगा (MNREGS) को ‘सुनियोजित तरीके से कमजोर करने’ का आरोप लगाया और इसे ‘गंभीर चिंता का विषय’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मनरेगा का बजट आवंटन ₹86,000 करोड़ पर स्थिर बना हुआ है, जो जीडीपी के प्रतिशत के रूप में 10 वर्षों में सबसे कम है. मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद, प्रभावी बजट ₹4,000 करोड़ कम हो गया है. इसके अलावा, अनुमान है कि आवंटित राशि का लगभग 20% पिछले वर्षों के लंबित बकाया को चुकाने में उपयोग किया जाएगा.’
सोनिया गांधी ने कहा कि यह योजना कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) और राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग प्रणाली (NMMS) शामिल हैं. उन्होंने मांग की कि मनरेगा को सुचारू रूप से चलाने और विस्तारित करने के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किए जाएं, न्यूनतम मजदूरी को ₹400 प्रति दिन किया जाए, मजदूरी का समय पर भुगतान हो, ABPS और NMMS को अनिवार्य करने की शर्त समाप्त की जाए और प्रत्येक वर्ष 100 की बजाय 150 दिनों का रोजगार गारंटी दी जाए. उन्होंने कहा कि ये उपाय आवश्यक हैं ताकि मनरेगा सम्मानजनक रोजगार और वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सके.
Parliament Budget Session Live: लोकसभा में कुछ ही देर में बोलेंगे पीएम मोदी, महाकुंभ को लेकर रखेंगे अपनी बात
संसद बजट सत्र लाइव: प्रधानमंत्री अब से कुछ ही देर में लोकसभा में बोलने वाले हैं. वह प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर सदन में अपनी बात रखेंगे.
Parliament Budget Session LIVE: अभी गृहस्थ, कल से वानप्रस्थय… किसानों के मुद्दे पर ये क्या बोल गए कृषि मंत्री शिवराज
संसद बजट सत्र लाइव: आज मेरे बेटे की शादी का रिसेप्शन है… सबको निमंत्रण है… इसके बाद से कल से मैं वानप्रस्थ हो जाऊंगा… पूरा जीवन किसानों की सेवा में लगा दूंगा… अभी तो गृहस्थ हूं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मजाकिया लहजे में यह बात कही.
Parliament Budget Session LIVE: संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद बजट सत्र लाइव: संसद की कार्यवाही दोनों सदनों में शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल लिया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही “तालिका पर पत्र रखने” की प्रक्रिया के साथ प्रारंभ हुई.
Parliament Budget Session LIVE: संसद में भी नागपुर हिंसा की होगी गूंज, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने दिया चर्चा का नोटिस
संसद बजट सत्र लाइव: औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के नागपुर में सोमवार शाम हिंसा भड़क गई. इस मुद्दे की गूंज आज संसद के बजट सत्र में भी होने के आसार हैं. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में इस मुद्दे चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
राज्यसभा के कार्य संचालन और प्रक्रिया संबंधी नियमों के तहत नियम 267 के तहत दिए नोटिस में रेणुका चौधरी ने लिखा कि यह सदन शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा अन्य निर्धारित कार्यों से संबंधित नियमों को निलंबित कर नागपुर, महाराष्ट्र में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के पूर्ण रूप से विफल होने पर चर्चा करे.
उन्होंने कहा, ‘नागपुर ने अपने 300 वर्षों के गतिशील इतिहास में कभी दंगे नहीं देखे थे. पिछले कुछ दिनों में, खुद मुख्यमंत्री की तरफ से 300 साल पुराने इतिहास को हथियार बनाकर विभाजन, भटकाव और अशांति पैदा करने के प्रयास किए गए हैं. संविधान के तहत मुख्यमंत्री का कर्तव्य शांति और सौहार्द बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को कायम रखना है, लेकिन वे अपने राजधर्म निभाने में असफल रहे हैं।
रेणुका ने कहा कि यह राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न करता है. इसके अलावा, भाजपा-शासित राज्य सरकार की कथित भूमिका भय और विभाजन का माहौल बनाने में दिखाई देती है, जो राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से ध्यान हटाने की एक सोची-समझी रणनीति प्रतीत होती है। इससे सामाजिक अशांति और अधिक बढ़ रही है. यह भाजपा-शासित राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गंभीर जिम्मेदारी बनती है कि वे इस सांप्रदायिक हिंसा को रोकें, ताकि यह देश के अन्य हिस्सों में न फैल सके.’
Source link