A young man died due to electric shock in Sidhi | सीधी में करंट लगने से युवक की मौत: बकरियों के लिए पत्तियां काटने बबूल के पेड़ पर चढ़ा था – Sidhi News

सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के बार्ड-08 मधुरी कोठार निवासी राहुल पाल (22) की बिजली के करंट से मौत हो गई है। वह जगदीश तिवारी के खेत में बकरियों के लिए पत्तियां काटने बबूल के पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की हाई वोल्टेज लाइ
.
बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत कंपनी की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि नीचे लटक रहे हाई वोल्टेज तारों की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी। लेकिन कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
घंटों तक पेड़ पर लटका रहा शव
घटना के बाद युवक का शव कई घंटों तक पेड़ पर लटका रहा। प्रशासन और पुलिस की देरी से आम लोगों में रोष बढ़ता गया। जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिजली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि खतरनाक बिजली के तारों की मरम्मत जल्द की जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन करेंगे।
Source link