दिल्ली में काला जठेड़ी गैंग के 2 शूटर्स का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटर्स को गोली मारी है। मोहित शूटर और मनीष उर्फ हाथी को पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि बाबा हरिदास नगर इलाके में ये दोनों शूटर्स जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की। ये दोनों बदमाश पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों को लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन बाहर उसका गैंग एक्टिव है। उसके कई गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
काला जठेड़ी कौन है?
काला जठेड़ी का असली नाम संदीप हैृ। उसके खिलाफ दिल्ली में 15 मामले दर्ज हैं, इसमें हत्या और जबरन वसूली जैसे अन्य अपराध शामिल हैं। पंजाब और हरियाणा में भी कई मामलों ये वांछित था। साल 2020 में जठेड़ी हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग गया था। छह महीने की तलाशी के बाद उसे 2021 में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें-
प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, मां ने भी दी सहमति; बाप-बेटे ने मिलकर की दोनों की हत्या
एक गांव में सिर तो दूसरे गांव में मिला बाकी का शरीर, पांच दिन लापता युवक की हत्या से मचा हड़कंप