60 साल का पिता ले आया नई दुल्हन तो बेटे को नागवार गुजरा, घरवालों ने पूछे सवाल तो हो गया बड़ा बवाल, फिर…

Last Updated:
OMG Story: कई बार हमारे समाज में ऐसी बातें सामने आ जाती हैं जो न केवल समाज को हैरत में डाल देती हैं, बल्कि परिवार पसोपेश में पड़ जाता है कि आखिर वह क्या फैसला करे. ऐसा ही एक मामला मुंगेर में सामने आया जहां 60 व…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर.
हाइलाइट्स
- मुंगेर में 60 वर्षीय व्यक्ति ने दूसरी शादी की.
- परिवार ने पिता और नवविवाहिता को घर में घुसने नहीं दिया.
- गुस्से में बुजुर्ग ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती.
मुंगेर. बिहार के मुंगेर में 60 साल के एक व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली जिससे उनके बेटों ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया. घर में घुसने को लेकर बुजुर्ग दरवाजे पर खड़ा रहा, लेकिन घरवालों ने घर में प्रवेश नहीं दिया. बस क्या था बुजुर्ग व्यक्ति इतने आक्रोश में आ गए कि जहरीला पदार्थ खा लिया.इसके बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.उनका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है और मामला पुलिस के संज्ञान में भी है. हालांकि, इसकी कोई शिकायत अभी दर्ज नहीं करवाई गई है, मगर मामला बहुत दिलचस्प है.
दरअसल, पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना के पंचरुखी गांव का है. यहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मुसहरू यादव ने गांव की ही एक महिला से होली के दिन शादी कर ली. गांव के मंदिर में दोनों ने शादी कीऔर उसके बाद बुजुर्ग अपनी नई दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंच गए तो उनका पुत्र और परिवार यह सब देखकर आश्चार्यचकित रह गया. परिवार के लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस बात को लेकर काफी झंझट भी हुआ. बाताबाती में इस बात से बुजुर्ग काफी गुस्सा हो गए और वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहर खा लिया. आनन-फानन मं शनिवार की देर रात शख्स को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.

60 की उम्र में पिता ने की दूसरी शादी, शादी के बाद अपनी नई दुल्हनिया घर लेकर पहुंचा तो बेटों को नागवारा गुजरा. पिता और पिता की नवविवाहिता को घर में नहीं घुसने दिया.
वहीं, बुजुर्ग के बेटे सूरज ने बताया कि उसकी मां का देहांत काफी पहले हो चुका है और अब लंबे समय के बाद उनके पिता ने गांव की ही एक शादीशुदा महिला से शादी कर ली. वह नई पत्नी को ले घर आ गए जिसका विरोध परिवार के लोगों ने किाय.इसके बाद उन्होंने दोनों को घर में घुसने नहीं दिया. इससे गुस्सा होकर उनके पिता ने जहर खा लिया.
तबीयत खराब होने के बाद स्थानीय अस्पताल में वह पिता को भर्ती करवाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस मामले में धरहरा पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ने दूसरी शादी की थी. इस मामले में अब तक किसी तरह कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
March 17, 2025, 19:34 IST
Source link