कभी दूसरों के खेतों में करता था मजदूरी, आज मालिक बनकर कमा रहा लाखों…इस एक चीज की खेती ने किस्मत बदल दी

Last Updated:
Farmer success story: जालना के किसान काशीनाथ बकाले ने मजदूरी से संघर्ष की शुरुआत की और अपनी मेहनत से 12 एकड़ कृषि भूमि और 3 एकड़ अंगूर का बाग तैयार किया. अब वे हर साल 9-10 लाख रुपये की शुद्ध कमाई कर रहे हैं.
…और पढ़ें
जालना के सफल किसान
जालना जिले के उटवाड गांव के किसान काशीनाथ बकाले का जीवन कभी आसान नहीं था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जिसके कारण उन्हें दूसरों के खेतों में मजदूरी करनी पड़ी. उन्होंने वर्षों तक बकरियां चराने, हल चलाने और खेतों में मेहनत करने का काम किया. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने हालात बदलने के लिए निरंतर संघर्ष किया.
खुद की जमीन हासिल करने का सपना
काशीनाथ बकाले ने अपनी मेहनत और लगन से धीरे-धीरे अपनी जमीन का सपना पूरा किया. वर्षों की मेहनत के बाद आज उनके पास 12 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से 3 एकड़ पर उन्होंने अंगूर का बाग लगाया है. यह बाग उनके लिए आर्थिक उन्नति का स्रोत बन गया है, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
अंगूर की खेती में मिला बड़ा मुनाफा
2003 में बकाले परिवार ने पहली बार अंगूर की खेती शुरू की थी, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उन्हें इसे छोड़ना पड़ा. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर अंगूर की खेती शुरू की. शुरुआती दो-तीन वर्षों में कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 2024 में उनकी मेहनत रंग लाई और अब वे हर साल 300 क्विंटल अंगूर का उत्पादन कर रहे हैं.
शुद्ध आय से बदली जिंदगी
काशीनाथ बकाले के छोटे बेटे ज्ञानेश्वर ने बताया कि इस साल उन्हें 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अंगूर का हाजिर भाव मिल रहा है. इससे उन्हें कुल 12 से 13 लाख रुपये की आय होगी, जिसमें से 9 से 10 लाख रुपये उनकी शुद्ध कमाई होगी. इस सफलता ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है.
बेटों ने भी संभाली जिम्मेदारी
काशीनाथ बकाले के दो बेटे हैं, जिनमें से एक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करता है और दूसरा खेती को आगे बढ़ा रहा है. उनकी सफलता की कहानी यह साबित करती है कि मेहनत, ईमानदारी और धैर्य से इंसान किसी भी हालात को बदल सकता है. आज उनका परिवार संपन्न है और उन्होंने अपने गांव में एक नई प्रेरणा स्थापित की है.
March 17, 2025, 15:12 IST
Source link