देश/विदेश

Bihar Chunav: यह प्लान काम कर गया तो 2 करोड़ लोगों को झटके में साध लेगी भाजपा! बिहार चुनाव से पहले बड़ी रणनीति तैयार

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और आगामी 22-30 मार्च तक एक ऐसे बड़े कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य प्रवासी बिहारी समाज को साधना है. कार्यक्रम में सांस्कृतिक आय…और पढ़ें

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रवासी बिहारियों को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है.

हाइलाइट्स

  • बीजेपी का ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान 22-30 मार्च तक चलेगा.
  • प्रवासी बिहारी समाज को साधने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे.
  • बिहार दिवस पर शुरू होकर विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम किए जाएंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी सात-आठ महीने का वक्त हो, लेकिन बीजेपी अभी से ही इलेक्शन मोड में आ गई है. पार्टी की कोशिश बिहार से बाहर परदेस में रहने वाले लोगों को अपने पाले में पूरी तरह से लाने की है. इसके लिए दिन भी चुना गया है बिहार दिवस का. इस साल 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों में रह रहे बिहार के लोगों को साधने की कवायद बीजेपी की तरफ से शुरू हो गई है. बीजेपी के प्लान के मुताबिक,पूरे देश में बिहार के बाहर रह रहे लोगों को साधने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के मुताबिक, यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें शीर्षक दिया गया है “एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्नेह मिलन कार्यक्रम”.

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, हर कार्यक्रम के लिए एक प्रदेश -टीम होगी और एक कार्यक्रम -टीम होगी, इनमें प्रमुख शहरों एवं क्षेत्र में कार्यक्रम किए जाएंगे, जहां बिहार के प्रवासी बसे हुए हैं. यह कार्यक्रम 22 मार्च से 30 मार्च तक होगा. इन सभी कार्यक्रमों में प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा और इन सब के साथ सहभोज कार्यक्रम भी होगा. इन कार्यक्रमों में भारत की संस्कृति और इतिहास में बिहार के योगदान को दिखाया जाएगा. इसके अलावा बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियां को भी बताया जाएगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रवासी बिहारी समाज से किस तरह का सहयोग लिया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

इन सभी कार्यक्रमों में बिहार बीजेपी के नेता शामिल होंगे. इसके अलावा वहां के स्थानीय नेता और समाज के वरिष्ठ सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे. सहभोज कार्यक्रम में बिहारी व्यंजन को भी शामिल किया जाएगा.इसके अलावा बिहार संस्कृति से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिससे लोगों को पार्टी के साथ कनेक्ट किया जा सके. इन कार्यक्रमों में बिहार की संस्कृति, इतिहास, वहां के पर्यटन और दर्शनीय स्थल और विकास के सभी पहलुओं को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस बात की पूरी व्यवस्था होगी कि इस कार्यक्रम में कम से कम 1000 प्रतिनिधि हो. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इन कार्यक्रमों का ठीक तरीके से प्रचार प्रसार हो कवरेज हो. इस कार्यक्रम में बीजेपी के बिहार सरकार के मंत्री विधायक सांसद और केंद्रीय मंत्री समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अनुमान लगाया है कि बिहार के बाहर बिहार के रहने वाले लगभग 2 करोड़ लोग अलग-अलग राज्यों में रहते हैं. बीजेपी ने इनको अपने साथ लेने और साधने के लिए 9 दोनों का कार्यक्रम बनाया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जिन अलग-अलग राज्यों में ये कार्यक्रम होने हैं उसमें झारखंड में 7, पश्चिम बंगाल में 6, दिल्ली में पांच, उत्तर प्रदेश में 6,महाराष्ट्र में 7 हरियाणा में 7 गुजरात और पंजाब में 6, असम, छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश उड़ीसा कर्नाटक में दो-दो ,उत्तराखंड तेलंगाना हिमाचल प्रदेश तमिलनाडु, दमन द्वीप चंडीगढ़ आंध्र प्रदेश सिक्किम जम्मू कश्मीर त्रिपुरा अरुणाचल प्रदेश केरल और नगालैंड में एक-एक कार्यक्रम होंगे.

इसके लिए बीजेपी की तरफ से 75 प्रवासी टोली बनाई गई है जिसमें अगले पांच महीने तक प्रवासी टोली मुख्य रूप से पांच कार्यक्रम पर ध्यान देगी, जिसमें सबसे पहले एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा जो बिहार दिवस के मौके पर होगा. इसके बाद अगले 5 महीना तक समय-समय पर संगठन की बैठक होगी. इसके अलावा समाज के प्रभावी लोगों को जोड़ने और साधने की कवायद भी होगी.
इसके अलावा पत्रकारों से मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा. इन सबके अलावा अलग-अलग जगह पर छठ पूजा समिति के लोगों से भी समय-समय पर मुलाकात और विचारों का आदान-प्रदान होगा. बीजेपी नेताओं की तरफ से बिहार के रहने वाले मतदाताओं को अपने जड़ों से जाकर जुड़ने, लोगों से मिलने और बिहार जाकर वोट देने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा. इनसे अपने सगे संबंधी रिश्तेदारों के माध्यम से भी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.

homebihar

बिहार चुनाव: यह प्लान काम कर गया तो 2 करोड़ लोगों को झटके में साध लेगी भाजपा!


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!