तारों की बाड़ पारकर भारत में घुसी महिला, बीएसफ ने पूछा तो बताया अपने घर का पता, जांच एजेंसियों के कान खड़े

Last Updated:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की एक महिला सीमा पार करके राजस्थान में घुस गई. पकड़े जाने पर उसने दावा किया कि वो बलूचिस्तान की रहने वाली है. वहां पर उसकी जान को खतरा है.
पाकिस्तान की महिला के भारतीय सीमा में पहुंचने पर पूछताछ के लिए जेआईसी बनाई गई. (Image:News18)
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान सीमा से भारत में घुसने वाली बलूचिस्तान की एक महिला से पूछताछ के लिए जेआईसी बनाई गई. भारत की सीमा में प्रवेश करने वाली महिला का नाम हुमारा है और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से संबंधित बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला भारतीय सीमा में अनूपगढ़ के विजेता पोस्ट स्थित गांव 30एपीडी पर मिली, जो पाकिस्तान की सीमा से लगभग कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. हुमारा के पास एक मोबाइल फोन भी था. महिला के पास कुछ सोने के गहने भी पाए गए हैं. महिला यह दावा कर रही है कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है, इसी कारण वह वहां से भाग आई है. महिला का कहना है कि वह भारत में सुरक्षित रहना चाहती है, वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती.
इस घटना को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इससे पहले भी सीमा पार करने वाले नागरिक भारतीय सीमा में भटक कर आ चुके हैं. लेकिन इस बार मामला खास है, क्योंकि हुमारा वापस पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं है और वहां उसे गंभीर खतरे की आशंका जताई जा रही है. भारतीय सुरक्षा बलों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एक जेआईसी बनाई गई, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है. यह घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में हाल ही में घटित हुई ट्रेन हाईजैकिंग घटना के बाद आई है, जिसने बलूचिस्तान को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया था.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने पाकिस्तान लौटने से साफ इनकार कर दिया है और दावा किया है कि उसके वापस लौटने पर उसकी जान को खतरा होगा. अधिकारियों के अनुसार, महिला सुबह करीब 5.30 बजे कांटेदार तार की बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई. विजेता चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई और कहा कि यदि उसे वापस भेजा गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.
गंदे कपड़े पहनकर बॉर्डर पर घूम रही थी महिला, सेना के जवान ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुन भागे अफसर
महिला ने खुद के बारे में बताया कि वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है. उसने यह भी बताया कि उसके पति का नाम वसीम है और उसके माता-पिता मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं. सुरक्षाकर्मियों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और कुछ गहने बरामद किए हैं.
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 18:15 IST
Source link