Unique Bajrabattu Comedy Poetry Conference in Indore | इंदौर में अनोखा बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन: 30 घोड़े, 10 ऊंट, 150 ढोल के साथ निकलेगी रथयात्रा, कैलाश विजयवर्गीय करेंगे अभिवादन – Indore News

बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन के संयोजक
इंदौर में 18 मार्च मंगलवार को छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज के पास एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हिन्द मालवा के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन और शोभायात्रा शामिल है।
.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भव्य सजे रथ पर विराजमान होकर जनता का अभिवादन करेंगे। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे।
बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन
शोभायात्रा में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
शोभायात्रा में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इनमें राधा-कृष्ण रास नृत्य, युवा पहलवानों का शरीर सौष्ठव प्रदर्शन, आदिवासी भगोरिया नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, राजस्थानी घूमर नृत्य और पंजाबी गिद्धा शामिल हैं। सिख अखाड़े के कलाकार शस्त्रकला का प्रदर्शन करेंगे।
30 घोड़े, 10 ऊंट, बग्घियों के साथ निकलेगी यात्रा
यात्रा को भव्य बनाने के लिए 30 घोड़े, 10 ऊंट, बग्घियां, 10 बैंड और 150 ढोल का प्रबंध किया गया है। सात डीजे की धुन पर युवा झूमेंगे। पूरी यात्रा के दौरान आतिशबाजी की जाएगी। यात्रा का आगाज उज्जैन की प्रसिद्ध कड़ाबीन के धमाकों से होगा। शोभायात्रा सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से शुरू होकर छोटा गणपति मंदिर पर समाप्त होगी।

रंगबिरंगी वेशभूषा में शामिल होंगे लोग
महाबजरबट्टू की दी जाएगी उपाधि
शहर के पत्रकार बजरबट्टू के रूप में रंगबिरंगी वेशभूषा में नजर आएंगे। संत समाज भी धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। कार्यक्रम के अंत में शहर के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जाएगा और एक पत्रकार को महाबजरबट्टू की उपाधि से नवाजा जाएगा।

कैलाश विजयवर्गीय कलाकार की भूमिका में
Source link