मध्यप्रदेश
A youth was killed by attacking him with an axe in Katni | कटनी में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या: घर के पास शराब बेचने से मना करने पर तीन लोगों ने की वारदात – Katni News

कटनी के कोतवाली पोसरा गांव के 26 वर्षीय हरप्रसाद यादव की हत्या कर दी गई। वह मैहर के धडेलीपुरा गांव स्थित अपनी ससुराल गया था।
.
घटना शनिवार की है। हरप्रसाद ने घर के पास शराब बेचने का विरोध किया। इस बात को लेकर गांव के तीन लोगों से उनका विवाद हो गया। आरोपी अमर सिंह, वीरू और लाला ने हरप्रसाद पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इस हमले में हरप्रसाद के साथ गनपत यादव, नरेंद्र यादव और सुशील यादव भी घायल हुए। कुल्हाड़ी लगने से हरप्रसाद की स्थिति नाजुक हो गई। सभी घायलों को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार को इलाज के दौरान हरप्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Source link