Cockroach found in hotel food in Chhatarpur | छतरपुर में होटल के खाने में मिला कॉकरोच: खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती; ऑनलाइन ऑर्डर किया था – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से मंगाए गए खाने में कॉकरोच निकला, जिसे खाने से एक ग्राहक की तबीयत बिगड़ गई। नगर के राहुल बिंदुआ (34) ने सूजी एप के जरिए होटल से खाने की थाली ऑर्डर की थी। मामले में खाद्य विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बा
.
राहुल बिंदुआ ने बताया कि उसने रविवार रात काे सूजी एप के जरिए सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से खाना मंगवाया था। थाली में मिक्स वेज, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर शामिल था। आधा खाना खाने के बाद जब वह दाल-चावल खा रहे थे, तब उन्हें दाल में कॉकरोच दिखा। इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं और तबीयत खराब हो गई।
राहुल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
होटल के कर्मचारी बोले- अंधेरे की वजह से गिरा कॉकरोच
राहुल ने बताया कि होटल में शिकायत करने पर कर्मचारियों ने बिजली नहीं होने का बहाना बनाया। उनका कहना था कि अंधेरे की वजह से कॉकरोच खाने में गिर गया होगा। राहुल ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जांच के बाद कार्रवाई करेगा खाद्य विभाग
राहुल ने बताया कि सूजी एप ने पैसे रिफंड कर दिए हैं। लेकिन वह मामले की खाद्य विभाग में भी शिकायत करेंगे। वहीं फूड अधिकारी वंदना जैन ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Source link