A youth arrested for showing illegal gun on social media | सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा दिखाने वाला युवक गिरफ्तार: बमीठा पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा – Chhatarpur (MP) News

पुलिस ने रविवार रात आरोपी राहुल अहिरवार को गिरफ्तार किया।
छतरपुर में बमीठा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार दिखाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।
.
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि रविवार रात को सगुनियन पीरा गांव के पास से आरोपी राहुल अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। राहुल ग्राम भियाताल का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस की टीम देखी तो भागने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़ा गया।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ ये फोटो पोस्ट की थी।
हथियार विक्रेता की तलाश जारी पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार अशोक रजक से खरीदा था। पुलिस ने हथियार विक्रेता अशोक रजक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। अशोक की तलाश जारी है।
250 से ज्यादा लोग अवैध हथियार के साथ पकड़ाए थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हथियारों के स्रोत की जानकारी जुटा रही है। पिछले कुछ दिनों में छतरपुर जिले में 250 से ज्यादा लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Source link