Indore:कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन को इंदौर क्राइम ब्रांच ने मथुरा से पकड़ा, आज आला अधिकारी देंगे जानकारी – Indore Crime Branch Arrested Land Mafia Deepak Jain From Mathura Up

इंदौर पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश पुलिस की इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार रात कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो दीपक जैन लंबे समय से उत्तर प्रदेश के मथुरा में रुका था। पुलिस सुबह तक दीपक को इंदौर लेकर आ सकती है, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देंगे। हालांकि अभी इस मामले में अधिकारियों की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।
फरवरी 2021 में, इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंहा ने जमीन हड़पने के मामले में मद्दा के खिलाफ छह एफआईआर कराई थी और फिर उसपर रासुका लगाया गया था। मद्दा ने अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा के हस्ताक्षर वाला पत्र पुलिस को भेजकर कहा था कि उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाए, क्योंकि उसपर लगा रासुका गृह विभाग ने निरस्त कर दिया है।
पुलिस ने जब गृह विभाग से पत्र क्रमांक 3525/825/2022 की जानकारी मांगी तो पता चला कि ऐसा कोई पत्र ही जारी नहीं हुआ। इसके बाद इंदौर की खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था, जिसके बाद से दीपक की तलाश जारी थी ।
Source link