Policeman beaten up in Gwalior | ग्वालियर में पुलिस जवान से मारपीट: गोविंदपुर पुलिस चौकी के पास कार रोकने पर की अभद्रता, कार सवार पर FIR – Gwalior News

पुलिस से अभद्रता व जवान से मारपीट करने वाला आरोपी।
ग्वालियर में सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिस जवान ने जब एक तेज रफ्तार कार को रोका तो चालक ने जवान के साथ अभद्रता कर दी। जवान ने विरोध किया तो कार चालक ने सड़क पर मारपीट कर दी। घटना रविवार रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुलिस चौकी के पास की है
.
जवान की मारपीट होते देखकर उसे बचाने पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों से भी कार चालक ने अभद्रता कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। हंगामा कर रहे आरोपी को किसी तरह पुलिस कर्मियों ने पकड़ा और थाने पहुंचाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि शहर के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सिंह यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एएसआई सुरेन्द्र मुजौरिया, प्रधान आरक्षक महादेव, आरक्षक अनुराग के साथ गोविन्दपुरी चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रहा था। तभी एक कार MP30 C-5539 सफेद कलर आती दिखाई दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार का कांच नीचे कर कुलदीप से गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
जब जवान ने उसे सभ्यता से बात करने को बोला तो कार चालक कार से उतर कर आया। कार सवार ने कार से उतरते ही उसे धक्का देकर गिरा दिया। इतना ही नहीं उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। जब वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने और समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वह उसे जानते नहीं है वह अरविंद गुर्जर है और जो बीच में आएगा, उसे जान से खत्म कर देगा।
आरोपी को पकड़कर पहुंचाया थाना आरोपी तगड़ी कद काठी का था और नशे मे होने के कारण पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने में करीब पांच से सात मिनट का समय लग गया। इसके बाद उसे थाने लाया गया, वहां पर भी आरोपी ने हंंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी अच्छी तरह से सेवा की तो वह खामोश हुआ और नियंत्रण में आया।
खुद को कांग्रेस नेता का बता रहा था रिश्तेदार थाने में आने के बाद आरोपी खुद को बसपा और कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताकर पुलिस कर्मियों को चमकाता रहा। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी एक निजी बैंक में जॉब करता है। किसी नेता से उसका कोई संबंध नहीं है।
पुलिस का कहना इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस जवान से अभद्रता करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
Source link