देश/विदेश

इजरायल को मिले 3 नए F-35 अदिर एयरक्राफ्ट, हिजबुल्लाह पर हमले जारी.

Last Updated:

F-35 TO ISRAEL: इजरायल ने ही साल 2018 के मई महीने में पहली बार कांबेट रोल में F-35 का इस्तेमाल किया था. मिडिल ईस्ट पर में अटैक ऑपरेशन में इस्तेमाल हुआ. पहली बार 2006 में इस फाइटर ने उड़ान भरी थी. साल 2015 में …और पढ़ें

इजरायली एयरफोर्स को मिले 3 नए एडवांस F-35I

हाइलाइट्स

  • इजरायल को 3 नए F-35 विमान मिले
  • इजरायली एयरफोर्स अब 42 F-35 ऑपरेट कर रही है
  • F-35 विमान स्टेल्थ तकनीक से लैस है

F-35 TO ISRAEL: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर है. लेकिन इजरायली एयरफोर्स अब भी अपने F-35i से हिजबुल्लाह के ठिकानो पर बम बरसा रही है. साल भर से ज्यादा चली इस जंग में इजरायल की ताकत बने आयरन डोम और F-35i. आयरन डोम ने इजरायल पर बरसने वाले रॉकेट और मिसाइलों को ठिकाने लगाया. F-35 ने हूती और हिजबुल्लाह के ठीकानों पर बम बरसाया. अब इजरायल की ताकत में और इजाफा हो गया है. इजरायल को 3 नए F-35i की डिलिवरी पिछले हफ्ते की गई. इजरायली वायुसेना के नेवातिम एयरबेस पर तीनों ब्रैंड न्यू F-35 “अदिर” एयरक्राफ्ट ने लैंड किया. इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पूरी जंग के दौरान अब तक अलग अलग ऑपरेशन और जोन मे F-35 15000 घंटे से ज्यादा की उड़ान भर चुका है. लॉकहीड मार्टिन के भेजे गए तीन विमान इजरायली एयरफोर्स के 116वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा होंगे.

F-35 है सबका फेवरेट
फिलहाल इजरायली एयरफोर्स 39 F-35 ऑपरेट कर रहा है. 3 नए एयरक्राफ्ट मिल चुके है. अब इसकी संख्या 42 हो गई है. अमेरिका से कुल 50 एयरक्राफ्ट करार हुआ था. दिसंबर 2016 में पहले दो F-35 की डिलिवरी की गई थी. उसके बाद से 3 और 5 की खेप में फाइटरों की डिलिवरी की गई. पिछले साल अमेरिकी सैन्य मदद के तौर पर 3 बिलियन डॉलर की कीमत के अतिरिक्त 25 नए एडवांस एयरक्राफ्ट की खरीद पर दस्तखत किए गए. इनकी डिलिवरी 2028 में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. 3 और 5 के बैच में इनकी डिलिवरी की जानी है. यूके, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जापान, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड F-35 की वायुसेना में शामिल है. फिलहाल अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 2456, जापान के पास 147, यूके के पास 138 और इटली के पास आने वाले दिनों में 115 F-35 एयरक्राफ्ट होंगे. अमेरिका ने तो भारत को भी F-35 देने की पेशकश कर चुका है.

F-35 अदिर है गेमचेंजर
F-35 एक अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर विमान है. अमेरीका की लॉकहीड मार्टिन ने इसे विकसित किया है. यह फाइटर अलग अलग तरह के कांबेट मिशनों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया है. हूती और ईरान तक अलग अलग मिशिन पर इसे इजरायल ने इस्तेमाल किया है. इसमें एयर टू एयर, एयर टू ग्राउंड मिसाइल दागने की क्षमता है. इस एयरक्राफ्ट से इंटेलिजेंस इकट्ठा करने और स्ट्रेजिक मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. इसके 3 वेरियंट है. एयर फोर्स के लिए F-35A, F-35B वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग क्षमता वाला और F-35C नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर से इस्तेमाल किए जाने वाला है. इसकी रफ्तार 1.6 मैक प्रतिघंट है. अधिकत्म 50000 फिट की ऊंचाई तक आसानी से उड़ान भर सकता है. एक बार टेकऑफ लेने के बाद यह 2200 किलोमीटर तक उड़ सकता है. इसमें स्टील्थ तकनीक के चलते यह दुश्मन की रड़ार की पकड़ में नहीं आता. F-35 के इंटर्नल कंपार्टमेंट में AMRAAM, AIM-120, और एंटी-शिप मिसाइल जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें आसानी से ले जा सकता है.इस एयरक्राफ्ट में एक 25 MM की गन भी लगी है. इसका कॉकपिट पूरी तरह से डिजिटल है.

homeworld

15000 घंटे से ज्यादा भरी उड़ान, मिटा दिया हमास-हिजबुल्लाह का नामोनिशान


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!