जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी बढ़ाई FD की ब्याज दरें, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 8.80% तक ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

हाइलाइट्स
2 से 3 साल की अवधि के लिए जमा पर 7.85 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें 13 दिसंबर, 2022 से प्रभावी.
RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर.
नई दिल्ली. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
बैंक की नई एफडी दरें 15 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के साथ, बैंक पूरे इंडस्ट्री में उच्चतम ब्याज दरों में से एक की पेशकश कर रहा है. ग्राहकों को अब 2 से 3 साल की अवधि के लिए जमा पर 7.85 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि के लिए 8.80 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.
आम नागरिकों के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें
7 से 14 दिन – 3,75 फीसदी
15 से 60 दिन – 4.25 फीसदी
61 से 90 दिन – 5.25 फीसदी
91 दिन से 180 दिन – 5.50 फीसदी
181 दिन से 364 दिन – 7.00 फीसदी
365 दिन – 7.25 फीसदी
> 1 साल-2 साल – 7.50 फीसदी
> 2 साल-3 साल – 7.85 फीसदी
> 3 साल- 5 साल-10 साल – 6.00 फीसदी
ये भी पढ़ें- FD Rate Hike: इस बैंक में मिल रहा है एफडी पर 9 फीसदी से अधिक ब्याज, चेक करें डिटेल्स
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने इस साल में अब तक 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखीय है कि हाल ही में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, Earn money, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips, RBI
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 14:31 IST
Source link