Star Search Program of MP Public School | एमपी पब्लिक स्कूल का स्टार सर्च प्रोग्राम: बच्चों ने संगीत, नृत्य और खेलकूद में दिखाया हुनर, विजेताओं को मिलेगी स्कॉलरशिप – Indore News

इंदौर के एमपी पब्लिक स्कूल ने कान्यकुब्ज नगर गार्डन में स्टार सर्च एक्टिविटी का आयोजन किया। रविवार को हुए इस कार्यक्रम में अलग-अलग उम्र के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां शामिल की गईं। बच्चों ने संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही क्रिकेट, कबड्डी और डोजबॉल में भी अपना कौशल प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में बच्चों का जोश देखने लायक था। माता-पिता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाते रहे।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चे
स्कूल प्रबंधन ने प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है। विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल दिए जाएंगे। प्रतिभावान छात्रों को स्कूल में एडमिशन के समय स्कॉलरशिप भी मिलेगी। यह आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक सफल प्रयास रहा। इससे बच्चों के आत्मविश्वास और समग्र विकास में मदद मिलेगी।
Source link