मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है। शनिवार देर शाम पुलिस आरोपी मुकेश दरबार को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी। इस दौरान उसने मीडिया के सामने मंत्री विजय शाह को धमकी देने की वजह बताई।
आरोपी मुकेश दरबार ने कहा कि मंत्री शाह ने उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा दिए हैं, जिसके चलते उसे काम करने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर उसने कई बार मंत्री के करीबियों से मुकदमे हटाने का निवेदन किया, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इसी बौखलाहट में उसने मंत्री को जान से मारने की धमकी दे दी।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में बवाल, आदिवासियों ने तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़े; ASI और बंधक युवक की मौत
‘धमकी दो तो ऐसी कि सरकार भी हिल जाए’
आरोपी मुकेश दरबार ने कहा- धमकी दो तो ऐसी दो कि सरकार भी हिल जाए। मंत्री के कई मुकदमे दर्ज कराने से में काफी परेशान था। उसने चार बार मंत्री से इन मुकदमों को हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन मंत्री ने सुनवाई नहीं की। आरोपी ने बताया कि मुकदमों के कारण उसे काम छोड़कर 800 किलोमीटर दूर से पेशी पर आना पड़ता है, जबकि मंत्री पक्ष से कोई भी गवाह पेशी पर नहीं आता। उसने कई बार मंत्री के सहयोगियों से कहा कि मुकदमे खत्म करवाओ या फिर कोई और समाधान निकालो, लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी। इसी कारण उसने गुस्से में मंत्री को धमकी दे दी कि या तो मुकदमे खत्म करो या फिर परिणाम भुगतो।
ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, आधी रात को परिजनों से हुआ था विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच
पिता बोले- गलती की है तो सजा भुगतो
मंत्री को धमकी देने वाले आरोपी मुकेश दरबार के पिता काशीराम दरबार ने बताया कि आरोपी उनका पुत्र है, जिसने मंत्री को मोबाइल से कुछ कमेंट किए थे। इसकी जानकारी उन्हें कल मिली। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले 25 सालों से अलग रह रहा है, वह क्या करता है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा- अगर उसने अपराध किया है तो वह स्वयं दोषी है। प्रशासन उसे जो भी सजा देगा, उसे भुगतना चाहिए।
पहले भी जा चुका है जेल
पिता काशीराम दरबार ने बताया कि मुकेश पहले भी तीन बार जेल जा चुका है, लेकिन हम उसकी जमानत तक लेने नहीं गए। पूरा गांव जानता है कि वह हमसे अलग रहता है। उधर, इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सुरक्षा के लिहाज से किया गया है ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।