A teenager died after coming under the influence of high tension in Vidisha | विदिशा में हाईटेंशन के चपेट में आया किशोर, मौत: खेत में लगी आग बुझाने के दौरान लगा करंट – Vidisha News

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।
विदिशा के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लोहार्रा गांव में रविवार को 15 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में आग बुझाने गए किशोर को हाईटेंशन लाइन के टूटे तार ने अपनी चपेट में ले लिया।
.
घटना के अनुसार, ग्राम लोहार्रा निवासी जितेंद्र अहिरवार अपने परिवार के साथ गुन्नोठा गांव के पास भूसा भरने गए थे। इस दौरान 33 केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया, जिससे खेत में खड़ी फसल में आग लग गई।
आग बुझाने के दौरान करंट के चपट में आया
जितेंद्र ने आग लगने की जानकारी अपने पिता और अन्य लोगों को दी। इसके बाद खेत मालिक और आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी दौरान जितेंद्र भी आग बुझाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वह टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम दोपहर में कर दिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Source link