अजब गजब

यूट्यूब से सीखी विदेशी कला ने इस लड़के की बदल दी जिंदगी, अब कमा रहा है लाखों!

Last Updated:

रोहित, दिल्ली का ‘गोल्डन बॉय’, यूट्यूब से सीखी विदेशी कला से लाखों कमा रहा है. बरेली से दिल्ली आकर स्टैचू बनने की कला में माहिर रोहित अब प्रमुख सड़क कलाकार है.

X

गोल्डन बॉय रोहित

हाइलाइट्स

  • रोहित ने यूट्यूब से सीखी कला से लाखों कमाए.
  • दिल्ली के प्रमुख सड़क कलाकार बने रोहित.
  • गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हैं रोहित.

दिल्ली: आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे लड़के की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मेहनत और यूट्यूब से सीखी विदेशी कला के जरिए न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि आज उसी कला से वह लाखों रुपये कमा रहा है. जहां लोग अक्सर मजे-मजे में शौक करते हैं, वहीं रोहित ने उसी शौक को अपने पेशे में बदल दिया और अब वह ‘गोल्डन बॉय’ के नाम से मशहूर है.
दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस, लाल किला और चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में अगर आपने किसी व्यक्ति को पूरी तरह से गोल्डन रंग में रंगा हुआ, बिना हिले-डुले खड़ा देखा है, तो आप शायद रोहित गोल्डन बॉय से मिले होंगे. दरअसल, रोहित ने इस विदेशी कला को यूट्यूब से सीखा और धीरे-धीरे इसे शौकिया तौर पर करना शुरू कर दिया. लेकिन रोहित का यह शौक अब उसका पेशेवर काम बन चुका है. आज वह इसी कला के कारण दिल्ली के एक प्रमुख सड़क कलाकार के तौर पर पहचाना जाता है.

बरेली से दिल्ली तक का सफर
रोहित का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था, लेकिन वह अपना बचपन दिल्ली में ही बीता. रोहित के पिता कपड़ों के व्यापारी हैं और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. परिवार में माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं. रोहित ने बताया कि उसने स्टैचू बनने की कला स्कूल के बाद महज 20 साल की उम्र में सीख ली थी. हालांकि पहले बहुत सारे लोग उसकी इस कला का मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज वह इस कला में इतना माहिर हो चुका है कि वह बिना हिले-डुले एक घंटे तक स्टैचू बन सकता है.

पहले उड़ाते थे मजाक, अब करते हैं सम्मान
रोहित ने बताया कि, जब उसने यह काम शुरू किया था, तो लोग उसे और उसकी कला को समझते नहीं थे और उसका मजाक उड़ाते थे. हालांकि, समय के साथ-साथ लोगों को इस कला की कठिनाई और मेहनत का एहसास हुआ. अब जब लोग उसे गोल्डन बॉय के रूप में देखते हैं तो वे न केवल उसकी कला की सराहना करते हैं, बल्कि उसकी तारीफ भी करते हैं. कई लोग तो उसके पास आकर तस्वीरें खिंचवाते हैं और उसकी कला को पूरे दिल से सराहते हैं.

हर महीने करता है इतनी कमाई
रोहित ने 12वीं तक पढ़ाई की है और इसके बाद एक पार्ट-टाइम जॉब भी की थी, जहां उसे 10-15 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती थी. लेकिन जब से वह ‘गोल्डन बॉय’ बना है, तब से वह सिर्फ 6 घंटे काम करके हर महीने 35 से 40 हजार रुपये तक कमा लेता है. यह उसकी मेहनत और कला के प्रति लगन का परिणाम है.

खुद सीखी, खुद बनाई पहचान
रोहित ने यूट्यूब से सीखी गई इस विदेशी कला को अपनी मेहनत और समर्पण से एक सफल करियर में बदल दिया. आज वह साबित कर चुका है कि अगर किसी के पास कला और हुनर हो, तो वह उसे सिर्फ शौक तक ही सीमित नहीं रख सकता, बल्कि उसे रोजगार का रूप भी दे सकता है. रोहित की कहानी हर उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो किसी अनोखी कला में रुचि रखता है, लेकिन उसे यह लगता है कि यह कुछ खास नहीं कर सकता.

homebusiness

यूट्यूब से सीखी विदेशी कला ने इस लड़के की जिंदगी बदल दी, हर महीने कमा रहा….


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!