When Brother-in-law And Sister-in-law Refused To Apply Colors And Play Holi, They Shot Them – Chhatarpur News
ये भी पढ़ें- मऊगंज में बवाल, आदिवासियों ने तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़े; ASI और बंधक युवक की मौत
पीड़ित महिला गिरजा पाल के अनुसार, गांव के देवकी रैकवार ने बीते रोज जबरन उसे रंग लगाने और होली खेलने का प्रयास किया। उसने इनकार कर दिया क्योंकि उनकी पहले से आपसी रंजिश थी। इस पर आरोपी नाराज हो गया। रविवार सुबह जब महिला का देवर भूरा पाल खुले में शौच के लिए गया तो देवकी रैकवार और उसके साथी उसे रोककर पुराने मामले में राजीनामा के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर महिला का पति रामाधीन भागकर आया, लेकिन तभी आरोपियों ने भूरा को गोली मार दी, जो उसके सिर पर लगी। अपने देवर को बचाने दौड़े रामाधीन पर भी गोली चला दी गई, लेकिन वह बच गया। इसी दौरान महिला भी चपेट में आ गई और गोली उसके कंधे में जा लगी।
पुराने मामले को लेकर बना रहे थे दबाव
महिला के पति और घायल देवर ने बताया कि तीन महीने पहले देवकी रैकवार ने गिरजा से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। इसके बाद से ही आरोपी परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। पीड़ित परिवार ने कई बार थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को जब राजीनामा से इनकार किया गया, तो आरोपियों ने गोली मार दी।
ये भी पढ़ें- मऊगंज में बवाल के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ने दिए निर्देश, दो मौतों पर जताया दुख
पांच लोगों पर आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे—देवकी रैकवार, उसका पिता मथुरा, बड़ा भाई शोभारण, शोभारण का बेटा विष्णु और एक अन्य व्यक्ति। पुलिस ने बताया कि आरोपी देवकी के खिलाफ पहले से छेड़छाड़ का मामला दर्ज था और अब घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉक्टर की रिपोर्ट
डॉ. बद्री प्रसाद पटेल के अनुसार, महिला के कंधे में गोली आर-पार निकल गई, जबकि देवर के सिर में गोली लगने का निशान है। एक्स-रे और अन्य जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

रंग लगवाने और होली खेलने से किया माना तो देवर-भाभी को गोली मारी

रंग लगवाने और होली खेलने से किया माना तो देवर-भाभी को गोली मारी
Source link