स्वागत के लिए बिछाया ‘रेड कारपेट’, गृह प्रवेश से पहले कागज पर लिए पद चिन्ह | ‘Red carpet’ laid to welcome, footprints on paper before house entry

टीकमगढ़4 मिनट पहले
टीकमगढ़ शहर में नवजात बेटी का गृह प्रवेश समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जब मां-बेटी घर पहुंचे, तो परिवार वालों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। नवजात बेटी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर रेड कारपेट बिछाया गया। इस दौरान पटाखे फोड़कर मोहल्ले वालों ने भी डीजे पर जमकर डांस किया।
दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी के घर गुरुवार रात जिला अस्पताल में बेटी का जन्म हुआ। नॉर्मल डिलीवरी होने के चलते शुक्रवार रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हॉस्पिटल से देर रात जब प्रवीण अपनी पत्नी रानी और नवजात बेटी के साथ घर पहुंचे, तो परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ बेटी के जन्म की खुशियां मनाई।
बेटी के स्वागत के लिए दरवाजे पर रेड कारपेट बिछाया गया। बेटी के गृह प्रवेश समारोह में मोहल्ले वाले भी शामिल हुए। पूरे मोहल्ले के लोगों ने पटाखे फोड़े और डीजे पर जमकर डांस किया। इसके बाद जब नवजात बच्ची को घर के अंदर ले जाने लगे तो कुमकुम में बेटी के पैर रंगकर कागज पर उसके चरण चिन्ह लिए। प्रवीण चौधरी ने बताया कि 1 साल पहले उनकी शादी हुई थी। घर में पहली बेटी का जन्म होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
पोती को देखकर नाची 89 वर्षीय परदादी
प्रवीण ने बताया कि उनके घर में माता-पिता के अलावा दादा-दादी साथ रहते हैं। साथ ही 89 वर्षीय परदादी रुकमणी देवी भी घर में रहती है। शुक्रवार रात जब वे अपनी नवजात बेटी को लेकर घर पहुंचे, तो परदादी ने भी खुशी में जमकर डांस किया। देर रात तक पूरे मोहल्ले में नवजात बच्ची के गृह प्रवेश की खुशियां मनाई गई। इस मौके पर पूरे मोहल्ले में उत्सव का माहौल रहा।


Source link