मध्यप्रदेश

A modern park will be built in place of garbage dumping site in Jabalpur | जबलपुर में कचरा डंपिंग साइट की जगह बनेगा आधुनिक पार्क: रानीताल तालाब के पास बनेगा स्केटिंग रिंक, बिलियर्ड क्लब और बोटिंग की सुविधाओं वाला पार्क – Jabalpur News


जबलपुर में रानीताल तालाब के पास स्थित कचरा डंपिंग साइट को एक आधुनिक सिटी लेवल पार्क में बदला जाएगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में इस परियोजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

.

स्मार्ट सिटी जबलपुर के जी.आई.एस. एक्सपर्ट बालेन्द्र शुक्ला बायो रेमीडिएशन कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सहायक अर्बन प्लानर अनमोल संस्कृति ने प्रस्तावित पार्क का डिजाइन तैयार किया है।

पार्क में कई आकर्षक सुविधाएं होंगी। इनमें फाउंटेन, स्केटिंग रिंक, बिलियर्ड क्लब और दर्शकों के लिए ओपन टेरेस प्वाइंट शामिल हैं। साथ ही हरे-भरे घास के मैदान, पोंड और रोज गार्डन भी बनाए जाएंगे। पार्क में एक कैफे भी होगा जो रानीताल झील से सटा होगा। भविष्य में झील में बोटिंग की सुविधा भी शुरू की जा सकती है।

कलेक्टर सक्सेना ने राजस्व विभाग को जमीन का सीमांकन जल्द करने के निर्देश दिए हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को भू-उपयोग और प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी देने को कहा गया है।

इस स्थान पर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि परियोजना को बेहतर बनाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों के सुझाव भी लिए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा देगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!