Attacked with a wooden pipe for staring – Video | घूरने की बात पर लट्ठ पाइप से हमला -वीडियो: चार लोग घायल, दोनों पक्षों के 9 के खिलाफ मामला दर्ज

3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निकास चौराहा के समीप धोबी गली में मंगलवार दोपहर यादव व लश्करी परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे को लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विवाद घूरने की बात पर हुआ और बाद में मारपीट की नौबत आ गई। यादव और लश्करी परिवार आमने-सामने रहते है। प्रेमलता यादव ने पुलिस काे बताया कि नीतेश लश्करी घर के सामने घूर रहा था और आपत्ति लेने पर उसने अपशब्द कहे। भतीजे विनाेद यादव ने उसे मना किया ताे अपने घर से भाई सागर, गणेश व बहन काजल के साथ छत पर चढ़कर ईंट, पत्थर फेंके, जिससे भाई अजय यादव, भतीजे विनोद को चोट आई। विवाद होने पर लट्ठ, पाइप चलने से दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए हैं, इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों तरफ से 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरेआम मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कोतवाली पुलिस ने क्राॅस केस दर्ज करते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
काेतवाली थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि एक पक्ष से
Source link